गुजरात में दुस्साहस! मंदिर में घुसकर तोड़ी देवी की मूर्ति, इलाके में तनाव
गुजरात के वड़ोदरा जिले के एक गांव में मंदिर तोड़े जाने के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि, मूर्ति को बरामद कर लिया है। घटना के बाद इलाके में पुलिस तैनात है। आरोपियों की तलाश जारी है।
गुजरात के वड़ोदरा जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को तोड़कर पानी में फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा बना हुआ है। लोगों का कहना कि मूर्ति तोड़ने की वजह से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस मामले पर गांव के लोगों ने मूर्ति खंडित करके फेंकने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मू्र्ति को लेकर उत्पन्न हुए तनाव के बाद पुलिस सतर्क है। गांव पर गुजरात पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी हुई है।
मामला वड़ोदरा जिले के करजन तालुका का है। यहां के कनाभा गांव की वेराई माता मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। आरोपियों ने तोड़फोड़ के दौरान मंदिर की मूर्ति को भी उखाड़कर पानी में फेंक दिया। काफी ढूंढने के बाद मंदिर की मुर्ति को पास में ही एक तालाब में बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद आरोपियों पर स्थानीय लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
क्या बोली पुलिस
इस मामले में करजन पुलिस ने भी अपना बयान दिया है। करजन पुलिस स्टेशन के पीआई एके भरवाड़ ने बताया कि करजन के कनाभा गांव की घटना है। यहां एक मंदिर में मूर्ति को तोड़ा गया है। हालांकि, पास के तालाब में मूर्ति बरामद हो गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में लोगों की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में तेजी ला दी है।
करजन में यह घटना रविवार को रात करीब दो से तीन बजे के बीच हुई। घटना की रात जब कनभा गांव के एक आवास में शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को बुलाया गया था। इस दौरान रात में, कुछ असामाजिक तत्वों ने वेराई माता मंदिर में तोड़फोड़ की और माताजी की मूर्ति चुरा ली।
इस मामले पर जानकारी देते हुए एक स्थानीय नेता ने कहा कि जब एक महिला वेराई माता मंदिर में गई तो उसने पाया कि मूर्ति गायब थी। महिला को मंदिर परिसर में मूर्ति के कुछ टूटे हुए टुकड़े मिले थे। पुलिस से निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए नेता ने समुदाय पर भावनात्मक प्रभाव पर जोर देते हुए दोषियों के खिलाफ गिरफ्तारी और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।