Hindi Newsगुजरात न्यूज़congress says huge disturbance in last hour of Gujarat elections two votes in one minute

कांग्रेस ने कहा- गुजरात चुनाव के आखिरी घंटे में एक मिनट में पड़े दो-दो वोट, हुई भारी गड़बड़ी

Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Results: कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चनावों में भारी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम घंटों में भारी मतदान हुआ। जानें कांग्रेस के आरोप...

Krishna Bihari Singh वार्ता भाषा, नई दिल्लीMon, 12 Dec 2022 08:05 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात विधानसभा में मिली हार पर कांग्रेस के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। अब एक नया बयान सामने आ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के आखिरी घंटे के मतदान में भारी गड़बड़ी हुई थी। इस दौरान इतना अधिक वोट पड़े जो इंसान के लिए कहीं भी संभव ही नहीं है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी भारी गड़बड़ी हुई और इसी गड़बड़ी का परिणाम हैं कि भाजपा को वहां अभूतपूर्व सफलता मिली है। 

पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ और दूसरे चरण के मतदान में पांच से छह बजे के बीच भारी गड़बड़ी हुई है। एक घंटे की अवधि में 16 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। कहीं-कहीं तो एक मिनट में दो-दो वोट पड़े हैं जो इंसान के लिए संभव ही नहीं है। हम सभी सीटों पर हुए मतदान का विश्लेषण कर रहे हैं। हमने अपने सभी प्रत्याशियों से जानकारी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों में एक घंटे के भीतर 11 प्रतिशत और इससे अधिक मतदान हुआ है। मानवीय रूप से यह संभव नहीं है। 

पवन खेड़ा ने कहा कि 25 से 30 सेकेंड में एक वोट पड़ा है। एक मिनट में दो वोट पड़े ऐसा हो ही नहीं सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इन सब गड़बड़ियों की पड़ताल की जाएगी और पार्टी को तय करना है कि किस दरवाजे पर जाकर अपनी बात कहनी है। इस बारे में अभी निर्णय लेना है। लोकतंत्र को बचाने के लिए जहां भी जाना पड़े जाना होगा। चुनाव आयोग शिकायत को लेकर कांग्रेस पहले कई बार गई लेकिन वहां न्याय नहीं मिलता है इसलिए यह तय करना है कि किस दरवाजे पर जाकर न्याय की गुहार लगानी है।

पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि भारत को 'लोकतंत्र मुक्त' बनाने की कोशिशों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है। अखबारों में प्रकाशित कुछ खबरों में कहा गया है कि गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव में आखिरी एक घंटे में 16 लाख वोट पड़े। हम उम्मीदवारों से फार्म 17सी एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे निर्वाचन अधिकारी देते हैं, ताकि आखिरी एक घंटे में पड़े मतों के आंकड़ों का पता चल सके। वड़ोदरा और अहमदाबाद संभागों में आखिरी घंटे में बहुत ज्यादा मतदान हुआ, सूरत और राजकोट में भी कहीं-कहीं ऐसा हुआ। 

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक खेड़ा ने कहा कि एक वोट डालने में 60 सेकंड का वक्त लगता है, लेकिन शाम पांच से छह बजे के बीच औसतन एक वोट डालने में 45 सेकंड लगे। इन आंकड़ों के मुताबिक, तो एक-एक बूथ के बाहर भगदड़ मच जानी चाहिए थी, लेकिन इतनी भीड़ वहां नहीं थी। गुजरात में शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच मत प्रतिशत में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कई जगह वोट प्रतिशत में 11.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। 60 सेकंड से कम समय में वोट डालना किसी मतदाता के लिए संभव नहीं है। 

कांग्रेस के के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि वडोदरा में कुछ सीट पर आखिरी एक घंटे के मतदान में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इच्छाधारी वोट का यह नया मॉडल आ रहा है, साहेब की इच्छा करने से ही वोट पड़ जा रहे हैं। चुनाव-मुक्त भारत, लोकतंत्र-मुक्त भारत बनाने की कोशिश के गंभीरता से आवाज उठाने की जरूरत है। मालूम हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें हासिल करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। दूसरी ओर कांग्रेस 17 सीटों पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें