गुजरात में भाजपा पार्षदों के परिवार ने हथियाए गरीबों के आवास, जांच के बाद पार्टी का कड़ा एक्शन
गुजरात के राजकोट में बीजेपी पार्षदों के परिवार के सदस्यों ने गरीबों के लिए बने फ्लैट ले लिए। जिसपर पार्टी ने जांच बैठाई और सच्चाई मिलने पर दोनों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया है।
बीजेपी ने गुजरात के राजकोट में गरीबों के लिए बनाए गए घर हड़पने पर अपने दो पार्षदों पर सख्त एक्शन लिया है। पार्टी ने राजकोट नगर निगम (आरएमसी) में पार्षद देवुबेन जाधव और वाजीबेन गोलतार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया। जांच में पाया गया कि उनके परिवार के 23 सदस्यों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और राजीव आवास योजना (आरएवाई) के तहत झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों के लिए बनाए घर मिले थे, जबकि उनके पास पहले से ही घर हैं।
हालांकि, पार्टी ने पार्षद के तौर पर उनकी अयोग्यता की मांग करना को खारिज कर दिया। भाजपा की राजकोट इकाई के अध्यक्ष मुकेश दोशी ने बताया, 'दोनों पार्षदों पर आवास योजनाओं में अनियमितताओं का आरोप था। परिणामस्वरूप, एक जांच समिति गठित की गई। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, वास्तव में अनियमितताएं मिली। इन दोनों पार्षदों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित किया जा रहा है।' पार्टी ने यह एक्शन तब लिया है जब दो दिन पहले मंगलवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
नोटिस में पूछा गया था कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए, कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि जाधव के पति मनसुख जाधव और गोलतार की सास उन 23 लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने सागरनगर, मंछानगर और कबीर टेकरी झुग्गियों में अपनी झोपड़ियों और कच्चे घरों को खाली करने के बदले आरएमसी घरों के लिए आवेदन किया था। ये झुग्गियां रंदार्डा और लालपारी झील के पास थी जिन्हें विकास कार्य की वजह से खाली कराया गया था।
सभी आवेदकों को सात मार्च को कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ के जरिए गोकुलनगर और अंबावाडी में मुफ्त में वन बीएचके फ्लैट आवंटित किए गए थे। जबकि गोकुलनगर घरों का निर्माण आरएमसी द्वारा आरएवाई के तहत किया गया था। वहीं अंबावाड़ी घरों का निर्माण पीएमएवाई के तहत किया गया था। ड्रॉ में 193 लोगों को घर मिले जिसमें से 23 पार्षदों के परिवार से थे। भाजपा, जिसके पास 72-सदस्यीय आरएमसी जनरल बोर्ड में 68 सदस्यों के साथ पूर्ण बहुमत है। दोशी ने कहा, 'उन्हें भाजपा की सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। लेकिन वे निर्दलीय के तौर पर पार्षद बने रहेंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।