Times Now Exit Poll: गुजरात में BJP की बल्ले-बल्ले, आप-कांग्रेस का क्या है हाल; वोट शेयर के बारे में भी जानें
नॉर्थ गुजरात की 32 सीटों को लेकर अनुमान जताया गया है कि यहां भाजपा का वोट शेयर 42 फीसदी के आसपास हो सकता है। वहीं आप का वोट शेयर 22 फीसदी तथा कांग्रेस का 30 फीसदी वोट शेयर रह सकता है।
Gujarat exit poll 2022: गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है। अब अलग-अलग चैनलों के EXIT POLL आने लगे हैं। TIMES NOW के EXIT POLL में दिखाया गया है कि गुजरात में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां भारतीय जनता पार्टी को 131 सीट, कांग्रेस को 41 सीट, आम आदमी पार्टी को 06 सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं। जाहिर है एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। राज्य में 27 साल से भाजपा की ही सरकार है।
TIMES NOW के EXIT POLL में विभिन्न राजनीतिक दलों के वोट शेयर के बारे में भी अनुमान जताया गया है। इसके मुताबिक, कच्छ- सौराष्ट्र रीजन में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है। वहीं आम आदमी पार्टी को 27 प्रतिशत वोट शेयर तथा कांग्रेस को 24 फीसदी वोट शेयर मिलने की बात कही गई है। इसी तरह नॉर्थ गुजरात की 32 सीटों को लेकर अनुमान जताया गया है कि यहां भाजपा का वोट शेयर 42 फीसदी के आसपास हो सकता है। वहीं आप का वोट शेयर 22 फीसदी तथा कांग्रेस का 30 फीसदी वोट शेयर रह सकता है।
सेंट्रल गुजरात और साउथ गुजरात में वोट शेयर का हाल
सेंट्रल गुजरात की 61 सीटें को लेकर अनुमान जताया गया है कि भाजपा का वोट शेयर यहां 47 प्रतिशत, कांग्रेस का 25 प्रतिशत , आप का 25 प्रतिशत और अन्य के खाते में 3 फीसदी वोट शेयर जा सकता है। साउथ गुजरात की 35 सीटों को लेकर टाइम्स नाऊ ने अनुमान जताया है कि इस रीजन में भाजपा का वोट शेयर 44 फीसदी, कांग्रेस का वोट शेयर 23 फीसदी, आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 28 फीसदी हो सकता है।
दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान हुआ
इससे पहले सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए मतदान हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने आज अपना मत डाला। दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला जनता ने किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र के निशान हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर सुबह अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया। इससे पहले गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।
बता दें कि Exit Poll में विभिन्न पार्टियों को दी गई सीटें एक अनुमान हैं। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। जिसके बाद यह तय होगा कि गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।