Hindi Newsगुजरात न्यूज़rajkot 10 hotel receive bomb threat by email before diwali

राजकोट के 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, लिस्ट में 5 स्टार होटल भी

दिवाली से ठीक पहले इस तरह की धमकी से लोगों में हड़कंप मच गया है। उधर धमकी भरा ईमेल मिलने से एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, राजकोटSat, 26 Oct 2024 04:56 PM
share Share
Follow Us on

राजकोट से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 5 स्टार होटल समेत 10 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिवाली से ठीक पहले इस तरह की धमकी से लोगों में हड़कंप मच गया है। उधर धमकी भरा ईमेल मिलने से एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह धमकी किसने भेजी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें इंपीरियल पैलेस, सयाजी होटल और होटल गैंड रीजेंसी शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ही कई फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

शुक्रवार को ही भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले 12 दिन में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 275 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिली हैं। इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं। बृहस्पतिवार को 70 से अधिक उड़ानों में बम धमाके करने की धमकी मिली थी।

‘इंडिगो’ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि कोझिकोड से दम्मम जाने वाली 6ई 87 उड़ान समेत सात उड़ानों को सुरक्षा से संबंधित सूचना मिली। सूत्रों ने कहा कि इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की सात-सात उडा़नों जबकि एअर इंडिया की छह उड़ानों को धमकियां मिलीं। इंडिगो की छह अन्य उड़ानों - 6ई 2099 (उदयपुर से दिल्ली), 6ई 11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6ई 58 (जेद्दा से मुंबई), 6ई 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6ई 108 (हैदराबाद से चंडीगढ़) और 6ई 133 (पुणे से जोधपुर) को धमकियां मिलीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें