Hindi Newsगुजरात न्यूज़raja bhaiya speech on waqf board goes viral

वक्फ बोर्ड पर गुजरात में क्या बोले राजा भैया कि हो गया वायरल

जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया का एक वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान वक्फ बोर्ड को लेकर राजा भैया ने जो कहा उसे काफी शेयर किया जा रहा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, राजकोटFri, 20 Sep 2024 03:50 PM
share Share

जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया का एक वायरल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गुजरात में एक कार्यक्रम के दौरान वक्फ बोर्ड को लेकर राजा भैया ने जो कहा उसे काफी शेयर किया जा रहा है। राजा भैया ने कहा कि भारत के अलावा किसी देश में वक्फ बोर्ड नहीं है। राजा भैया राजकोट में महाराजा मधांता सिंह जी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजा भैया को वक्फ बोर्ड की शक्तियों का उल्लेख करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि इसमें जिला अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक को दखल देने का अधिकार नहीं है। वक्फ को ऐसी शक्तियां देने के लिए कांग्रेस का नाम लेते हुए राजा भैया ने मोदी सरकार के कदम के प्रति समर्थन भी जताया। उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि हमारे नेता ने इसे खत्म करने का फैसला किया है तो उन्हें समर्थन देने की आवश्यकता है।

राजा भैया ने कहा, 'आजकल एक शब्द और सुन रहे होंगे आप, वक्फ। इस धरती पर किसी देश में वक्फ बोर्ड नहीं है, सिर्फ भारत में है। किसी इस्लामिक देश में नहीं है। 2013 में कांग्रेस सरकार ने वक्फ को जो शक्तियां दीं जरा उसका भी उल्लेख सुन लीजिए। वक्फ का निर्णय वक्फ की ही अदालत करेगी। वहां पर जिले की कचहरी, उच्च न्यायालय, उच्चतम न्यायालय उनका अधिकार क्षेत्र खत्म हो जाता है। वक्फ बोर्ड ने आपको नोटिस दिया कि यह संपत्ति वक्फ की है। यदि आपको आपत्ति है तो प्रदेश में एक कार्यालय है वहां जाकर कर सकते हैं। एक साल में यदि आपने जवाब नहीं दिया तो यह माना जाएगा कि आपको कोई आपत्ति नहीं, आपका मकान, जमीन, गांव वक्फ की संपत्ति घोषित हो जाएगा। यह लिखा-पढ़ी में है।'

उन्होंने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को राष्ट्रहित में बताते हुए कहा, 'आज आप टीवी पर देख रहे होंगे कि इसके पक्ष में मतदान कराया जा रहा है। तमाम मौलाना लोग... मोबाइल के माध्यम से मतदान हो रहा है। इसमें हम सबको मुखर होना चाहिए, क्योंकि राष्ट्ररक्षा का दायित्व सिर्फ राजनेताओं का नहीं हैं। हम कुछ भी रखें, घर रखते हैं उसकी सफाई-रंगाई करते हैं, गाय रखते हैं उसे भी चारा-पानी देते हैं, वाहन रखते हैं तो सर्विसिंग होती है, तेल पानी भराना होता है, देखरेख करनी होती है। आज हमारे नेता कठिन निर्णय ले रहे हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करने की हम सबको आवश्यकता है। यह राष्ट्रहित में हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें