Hindi Newsगुजरात न्यूज़opposition mocked and insulted me says pm modi in gujarat

मेरा खूब मजाक उड़ाया गया, लेकिन मैं चुप रहा: PM मोदी ने क्या बताई वजह

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखते हुए कहा कि इस दौरान उनका खूब मजाक उड़ाया गया, अपमानित किया गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादMon, 16 Sep 2024 11:42 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों का हिसाब-किताब जनता के सामने रखते हुए कहा कि इस दौरान उनका खूब मजाक उड़ाया गया, अपमानित किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहे थे और इस वजह से चुपचाप सब सहते रहे। वह अहमदाबाद में विभिन्न विकास योजनाओं के शुभारंभ और लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल के बाद देश की जनता ने एक नया इतिहास रचा है। एक सरकार को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया। भारत के लोकतंत्र की बहुत बड़ी घटना है। उन्होंने कहा, 'चुनाव के दौरान मैंने गारंटी दी थी कि तीसरे टर्म के पहले 100 दिन देश के लिए अभूतपूर्व फैसले लिए जाएंगे। बीते 100 दिनों में मैंने दिन नहीं देखा, रात नहीं देखी। 100 दिन के अजेंडे को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। देश हो या विदेश जहां भी जो भी प्रयास करने थे, वो किए। कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ा।'

पीएम मोदी ने विपक्ष पर अपना मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने काम में जुटे रहे और इसलिए चुप्पी साधे रखी। पीएम मोदी ने कहा, 'आपने देखा होगा पिछले 100 दिन में जाने कैसी कैसी बातें बोली गईं। मेरा मजाक उड़ाने लगे। मोदी का माखौल उड़ाने लगे। भांति-भांति के तर्क वितर्क बताते रहे, मजा लेते रहे। लोग भी हैरान थे मोदी क्यों चुप है। इतनी मजाक हो रही है, इतना अपमान हो रहा है। 

मोदी ने आगे कहा, ‘मेरे गुजरात के भाइयों-बहनों यह सरदार पटेल की भूमि से पैदा हुआ बेटा है। हर मजाक-हर माखौल, हर अपमान को सहते हुए एक प्रण लेकर 100 दिन मैंने आपके कल्याण के लिए नीति बनाने और निर्णय लेने में जुटा रहा। तय किया था जिनको जितना मखौल उड़ा है उड़ा लो, उनको भी तो मौज आए जाए, ले लो, ले लो। मैंने तय किया था एक भी जवाब नहीं दूंगा। जिस रास्ते पर मुझे देश के कल्याण के लिए चलना है, कितने ही हंसी मजाक होते रहे, मैं अपने रास्ते से नहीं हटूंगा। मुझे खुशी है कि सब अपमानों को पचाते हुए 100 दिन में देश के हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की की। इन 100 दिनों में 15 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं पर काम शुरू हुआ।’

पीएम मोदी ने कहा कि 3 करोड़ परिवारों को घर देने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की गारंटी को पूरा किया गया है। इन 100 दिनों में नौजवानों की नौकरी, उनके रोजगार के लिए बड़े फैसले लिए गए। नौजवानों के लिए दो लाख करोड़ रुपए के विशेष पीएम पैकेज की घोषणा की गई। इसका फायदा 4 करोड़ से अधिक नौजवानों को होगा। अब कंपनियों में पहली नौकरी की पहली सैलरी भी सरकार देगी। तीसरे टर्म में पहले 100 दिन में गुजरात समेत पूरे देश में 11 लाख नई लखपति दीदी बनी है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख