Hindi Newsगुजरात न्यूज़operation sindoor was a justice said pahalgam terror victim family

न्याय था 'ऑपरेशन सिंदूर', पीएम मोदी और सेना का शुक्रिया; पहलगाम में मारे गए यतीश के परिजन

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यतीश के परिजनों ने ऑपरेशन सिंदूर को न्याय बताया है। परिजनों ने पीएम मोदी और सेना का शुक्रिया भी अदा किया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
न्याय था 'ऑपरेशन सिंदूर', पीएम मोदी और सेना का शुक्रिया; पहलगाम में मारे गए यतीश के परिजन

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कायम हो गई है। इस मामले पर अब पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिजनों का बयान सामने आया है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए गुजरात के यतीश के भतीजे ने कहा कि सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' करके आतंकियों से बदला लिया है। यतीश के भतीजे ने इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा किया।

क्या बोले यतीश के परिजन

यतीश के परिजनों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को पहलगाम आतंकी हमले का बदला बताया। उन्होंने इसके लिए सेना और पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा है। यतीश के परिजनों ने कहा कि पीएम मोदी को आतंकवाद को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए।

इसी तरह पुणे के एक और पीड़ित परिवार ने भी ऐसी ही भावना व्यक्त की है। पुणे के रहने वाले कौस्तुभ गणबोते की भी इस आतंकी हमले में मौत हो गई थी। गणबोते के बेटे कुणाल ने कहा कि इस हमले के बाद सरकार और सेना ने ऐक्शन लिया, हम उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हुए ऐक्शन से पूरी तरह संतुष्ट हैं। गणबोते के बेटे ने कहा कि हम अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम देशवासियों और सेना के लोगों का समर्थन के लिए शुक्रिया करते हैं।

इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असवारी जगदाले ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना संतोष व्यक्त किया। असवारी ने कहा कि ऑपरेशन के बाद वो खुशी से रो रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी बदला ले लिया है और जिस तरह इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया वो हमारे आंसू नहीं रोक सका। असवारी ने कहा कि वो आतंकवादी जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, हमारे देश की सेना ने उन्हें घुसकर 9 जगहों पर स्ट्राइक मे गहरा झटका दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें