और लो…; अफसर पर लोगों ने बारिश कर दी पैसों की, नोटों की लगा दी ढेरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें दफ्तर में बैठे एक अफसर पर लोग नोटों की बारिश करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि रिश्वत मांगे जाने से नाराज होकर ग्रामीणों ने इस तरह अपने गुस्से का इजहार किया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें दफ्तर में बैठे एक अफसर पर लोग नोटों की बारिश करते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि रिश्वत मांगे जाने से नाराज होकर ग्रामीणों ने इस तरह अपने गुस्से का इजहार किया। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल 2.14 मिनट के इस वीडियो में लोग गुजराती बोलते हुए सुने जा सकते हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात का है। लेकिन गुजरात के किस भाग का है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वीडियो में ग्रामीण बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं और जो तरीका उन्होंने अपनाया उससे अफसर सकपकाए हुए दिख रहे हैं। वह हाथ जोड़े हुए भी दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दफ्तर में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष भरे हुए हैं। सभी अफसर पर नोट बरसाते दिख रहे हैं। अधिकारी के शरीर से टेबल तक और कमरे में नोट ही नोट बिखरे हुए हैं। 500 और 200 रुपए के नोटों का ढेर लग चुका है। लोग कहते हैं, 'लो पैसा, और लो पैसा।' एक शख्स बिस्मिल्लाह सोसाइटी का जिक्र करते हुए कहता है कि वहां भी पानी नहीं आ रहा है। चीफ ऑफिसर मुर्दाबाद के नारे भी सुने जा सकते हैं।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारी चुपचाप बैठे हुए देखते रहते हैं। वह हाथ जोड़कर बैठ जाते हैं। वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। हम इस वायरल वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं, जैसे ही और जानकारी मिलेगी, इस खबर को अपडेट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।