Hindi Newsगुजरात न्यूज़indian railways some trains will be cancelled for 2 days due to rain in gujarat

गुजरात में भारी बारिश से खराब हालात, 2 दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways Alert: गुजरात के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से हालात खराब हैं। भारी बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। भारी बारिश से कुछ ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया है। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

Krishna Bihari Singh भाषा, वार्ता, अहमदाबादWed, 28 Aug 2024 01:22 AM
share Share

गुजरात के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। गुजरात के वडोदरा और अहमदाबाद मंडल में भारी बारिश के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारी बारिश से वडोदरा मंडल में बाजवा-रानोली खंड और अहमदाबाद मंडल में वधरवा-मालिया मियाना खंड में मुंबई से प्रस्थान करने वाली निम्नलिखित ट्रेनें निरस्‍त कर दी गई हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

28 अगस्त निरस्‍त ये ट्रेनें रद्द

28 अगस्त को दादर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 20907 दादर - भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस -भुज एक्सप्रेस, मुंबई सेन्‍ट्रल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल - अहमदाबाद गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नंदुरबार से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार - बोरीवली एक्सप्रेस निरस्‍त रहेंगी।

29 अगस्त को यह ट्रेन रद्द

इसी तरह 29 अगस्त को बोरीवली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 19417 बोरीवली - अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्‍त रहेगी। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों से गुजारिश की है कि कृपया ताजा अपडेट को ध्यान में रखकर ही यात्रा के लिए प्रस्थान करें।

7 की मौत, 15,000 से अधिक को निकाला

गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने अलग-अलग जिलों में बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाकर 15,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है जबकि 300 से अधिक लोगों को बचाने का काम किया है। गांधीनगर, खेड़ा और वडोदरा जिले में दीवार गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आणंद जिले में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति और बारिश के पानी में डूबने से दो अन्य लोगों की जान चली गई।

बुधवार और बृहस्पतिवार को भी भारी बारिश का अनुमान

इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार और बृहस्पतिवार को सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में बेहद भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD का कहना है कि गुरुवार तक राज्यभर में भारी बारिश जारी रह सकती है। आलम यह है कि सूबे के 96 जलाशयों में जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं जिन 19 जलाशयों ने पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, उनके बारे में भी चेतावनी जारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें