Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat weather forecast imd yellow alert for heavy rainfall in many district of gujarat region

गुजरात के कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी, कब से राहत? मौसम विभाग ने दी गुड न्यूज

Gujarat Rain Alert: मौसम कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। गुजरात में लोगों को कब से बारिश से मिलने लगेगी राहत? पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट...

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबादSat, 7 Sep 2024 09:04 AM
share Share

Gujarat Mausam News: गुजरात में अब मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में 8 सितंबर से भारी बारिश से राहत मिलने लगेगी। IMD की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात रीजन के साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है।

गुजरात रीजन के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली में कई स्थानों पर जबकि सौराष्ट्र-कच्छ के सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ और दीव में गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की संभावना है। हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

वहीं आठ सितंबर को गुजरात रीजन के बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली जिलों में कई स्थानों पर जबकि सौराष्ट्र-कच्छ के सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ और दीव में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की संभावना है। हालांकि IMD ने इसे लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें