Hindi Newsगुजरात न्यूज़gujarat police says many workers killed in fire at steel plant at hazira near surat

नए साल की पूर्व संध्या पर सूरत में बड़ा हादसा; स्टील प्लांट में भीषण आग, 4 कर्मचारियों की मौत

गुजरात के सूरत में नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ा हादसा हुआ है। इसमें एक स्टील प्लांट में भीषण आग लग गई। इसमें चार मजदूरों की जलकर मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सूरतTue, 31 Dec 2024 11:23 PM
share Share
Follow Us on

नए साल की पूर्व संध्या पर गुजरात में बड़ा हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सूरत के हजीरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टील प्लांट में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। इसमें 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि यह घटना आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) में हुई।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि स्टील प्लांट में जलते हुए कोयले के अचानक बाहर गिर गए। इससे प्लांट के एक हिस्से में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के वक्त मजदूर प्लांट में लिफ्ट पर थे। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन की लाशें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाई गई हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि यह घटना कोरेक्स प्लांट में उपकरण की विफलता के कारण हुई। एएमएनएस हजीरा ऑपरेशंस में उपकरण की विफलता के कारण कोरेक्स प्लांट में हुआ यह हादसा बेहद दुखद है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि शटडाउन के बाद यूनिट को फिर से चालू करने के दौरान यह हादसा शाम 6 बजे के आसपास हुआ। हादसे की चपेट में पास में एक लिफ्ट (एलेवेटर) पर रखरखाव का काम कर रहे एक निजी कंपनी के चार संविदा कर्मचारी आकर बुरी तरह फंस गए। इन्हें बचाया नहीं जा सका। एक अन्य कर्मचारी को मामूली चोट आई है। उसे तुरंत प्लांट के परिसर में स्थित अस्पताल में ले जाया गया।

कंपनी के प्रवक्ता ने आगे बताया कि घायल कर्मचारी की हालत में सुधार हो रहा है। हम प्रभावित कर्मियों के परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। दुर्घटना के बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तुरंत एक्टिवेट कर दिए गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। हम जमीन पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हादसा क्यों हुआ इसका पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें