Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Police big operation, 6500 suspected Bangladeshis arrested, 450 confirmed

गुजरात पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 6500 संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाए, 450 की पुष्टि

पुलिस ने बताया कि अब तक के कागजी सबूतों के आधार पर करीब 450 बांग्लादेशी नागरिकों के यहां अवैध रूप से रहने की बात सामने आई है। बाकी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

Ratan Gupta पीटीआईMon, 28 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 6500 संदिग्ध बांग्लादेशी पकड़ाए, 450 की पुष्टि

गुजरात पुलिस ने छापेमारी कर करीब 6500 अवैध बांग्लादेशी लोगों को हिरासत में लिया है। इनके बारे में शक है कि वे पड़ोसी देश के नागरिक हैं। पुलिस ने बताया कि अब तक के कागजी सबूतों के आधार पर करीब 450 बांग्लादेशी नागरिकों के यहां अवैध रूप से रहने की बात सामने आई है। बाकी हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

पुलिस डीजीपी सहाय ने सोमवार को बताया कि अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बाद पूरे राज्य में इसी तरह की कार्रवाई की गई, जिसमें करीब 6,500 संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया और उनकी पहचान की पुष्टि की गई।

आईपीएस अधिकारी ने बताया कि हमें लगता है कि हम बड़ी संख्या में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान स्थापित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि एक बार बांग्लादेशी नागरिक के रूप में उनकी पहचान स्थापित हो जाने के बाद, केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और बीएसएफ के समन्वय से उनके निर्वासन के लिए कदम उठाए जाएंगे। अहमदाबाद और सूरत में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद हिरासत में लिए गए 1,000 से अधिक संदिग्ध बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है।

गुजरात सरकार ने शनिवार को दावा किया कि उसने राज्य में अवैध बांग्लादेशी निवासियों के खिलाफ अपना "अब तक का सबसे बड़ा अभियान" शुरू किया और सिर्फ़ एक रात में अहमदाबाद और सूरत में पड़ोसी देश से आए क्रमशः 890 और 134 अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिया गया है।

सरकार ने एक बयान में कहा कि कार्रवाई के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें निर्देश दिया कि वे "अभियान को तेज करें और बांग्लादेशियों की सभी गतिविधियों की गहन जांच करें और जहां भी जरूरत हो, सख्त कार्रवाई करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें