ऑटो में भरकर लाए पत्थर और गणेश पंडाल में बरसाने लगे, सूरत में इस तरह हुआ बवाल
पथराव से भड़के हिंदू समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
सूरत के गणेश पंडाल में पथराव करने के मामले में पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। सैयदपुरा थाना क्षेत्र के वारीयावली लाल गेट इलाके में बने गणेश पंडाल में अचानक कुछ लोग पत्थर बरसाने लगे। इस घटना के बाद भारी बवाल मच गया और लोग सड़क पर बैठकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे। शुरुआत में पुलिस ने इस मामले पांच लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक मुस्लिम भी शामिल था।
देश गुजरात की रिपोर्ट के मुताबिक लोगों ने बताया कि तीन मुस्लिम युवक ऑटो रिक्शा में आए और गणेश पंडाल पर पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इनमें से दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब हजारों लोगों ने थाने का घेराव किया और योगी-योगी के नारे लगाए। कुछ हिंदू युवाओं ने सड़क पर बैठकर जय श्रीराम के नारे लगाने भी शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस को गुस्साई भीड़ को काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज भी की गई।
एक नहीं दो-दो बार हुआ पत्थराव
जानकारी के मुताबिक गणेश पंडाल में पत्थराव एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार हुआ था। शहर के पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत जानकारी देते हुए बताया कि गणेश उत्सव स्थल पर पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों तो पकड़ लिया जिसमें नाबालिग भी शामिल थे। बाद में दो समुदायों के गुटों के बीच भी पथराव हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इन सभी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस-विधायक समझाते रहे, लोग योगी-योगी के नारे लगाते रहे
हिंदू समुदाय के लोगों के थाने का घेराव करने के बाद पुलिस कमिश्नर, मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां लोगों को शांत करने के पहुंचे। विधायक कांति बलार हिंदुओं को शांत करने के लिए उन्हें संबोधित कर रहे थे, जबकि गुस्साई भीड़ योगी-योगी के नारे लगाती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।