Hindi Newsगुजरात न्यूज़Five including 3 brothers killed in SUV car collision in Gujarat

गुजरात में SUV-कार भिड़ंत से मचा कोहराम; दर्दनाक हादसे में 3 भाइयों समेत पांच की मौत

दर्दनाक हादसे में तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे संधेड़ा गांव के पास हुई, जिसमें तीन अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

Ratan Gupta पीटीआई, अहमदाबादMon, 12 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में SUV-कार भिड़ंत से मचा कोहराम; दर्दनाक हादसे में 3 भाइयों समेत पांच की मौत

गुजरात के अहमदाबाद जिले में एसयूवी और कार के बीच भीषण टक्कर की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में तीन भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे संधेड़ा गांव के पास हुई, जिसमें तीन अन्य लोग घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भिजवाया है और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया, अहमदाबाद को भावनगर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टकरा गई। दुर्घटना के समय एसयूवी में कुल छह पुरुष सवार थे, जबकि कार में दो महिलाएं थीं। इनमें से एसयूवी में सवार तीन भाई और उनका चचेरा भाई, जो भावनगर से अहमदाबाद वापस आ रहे थे, दुर्घटना में मारे गए। पुलिस ने बताया कि पांचवीं पीड़िता एक महिला है। कार सवार महिला भावनगर की ओर जा रही थी।

ये भी पढ़ें:दूसरे आशिक पर दिल आया तो पहले प्रेमी को खिलाया जहर; एमपी में प्रेमिका बनी कातिल
ये भी पढ़ें:बुजुर्ग संग महिला ने की घिनौनी हरकरत, अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर की अपलोड

घटना के वक्त सड़क पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। अधिकारी ने बताया कि जैसे ही धोलेरा पुलिस को घटना की सूचना मिली, वे मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घायलों को भावनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें