गुजरात में अलग प्रदेश के लिए आंदोलन की चेतावनी; AAP विधायक ने बनाया नया आदिवासी संगठन
AAP विधायक चैतर वसावा ने एक नया आदिवासी संगठन बनाने की घोषणा की है। चैतर वसावा ने कहा कि नए संगठन का नाम भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा रखा गया है।
गुजरात से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक चैतर वसावा ने एक नया आदिवासी संगठन बनाने की घोषणा की है। विधायक चैतर वसावा ने शुक्रवार को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित एक समारोह में कहा कि नए संगठन का नाम भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा रखा गया है। यदि सरकार आदिवासी बहुल क्षेत्रों के विकास का समर्थन करने में विफल रही तो हम अलग राज्य के लिए आंदोलन करेंगे।
देदियापाडा से विधायक वसावा ने कहा कि आदिवासी समुदायों ने देश के विकास के लिए अपनी जमीनें दे दीं, लेकिन वे खुद पीछे रह गए। आज हमने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी नेताओं के साथ मिलकर 'भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा' नामक संगठन बनाया है, जिसके तहत हम अपने संवैधानिक अधिकारों की मांग के लिए एक बड़ा आंदोलन संचालित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमें विकास हासिल करने में मदद नहीं करती है, तो हम अलग 'भील प्रदेश' की मांग करेंगे, जिसकी राजधानी केवडिया प्रस्तावित की जाएगी। नया राज्य गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी इलाकों को मिलाकर बनाया जाएगा। संगठन की छात्र, युवा, महिला और किसान शाखाओं की घोषणा जल्द की जाएगी।
बता दें कि गुजरात के नर्मदा जिले का केवडिया अब सरदार वल्लभभाई पटेल की स्टैच्यू आफ यूनिटी प्रतिमा के लिए प्रसिद्ध है। इस घोषणा पर प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा नेता एवं भरूच सांसद मनसुख वसावा ने कहा कि केंद्र और विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारें आदिवासी समुदायों से संबंधित मुद्दों का समाधान करेंगी, लेकिन अलग राज्य की मांग स्वीकार्य नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।