Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zerodha warns users to be alert from fake whatsapp and telegram group

WhatsApp और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए हो रहा बड़ा फ्रॉड, जीरोधा ने यूजर्स को किया अलर्ट, न करें ये गलती

जीरोधा ने यूजर्स को वॉट्सऐप और टेलीग्राम के फेक ग्रुप से सावधान रहने के लिए कहा है। साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जीरोधा ने कई सारे X पोस्ट करके यूजर्स को इस स्कैम की जानकारी दी है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 10:25 AM
share Share

ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म ने Zerodha ने यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। जीरोधा ने यूजर्स को वॉट्सऐप और टेलीग्राम के फेक ग्रुप से सावधान रहने के लिए कहा है। कंपनी के अनुसार साइबर क्रिमिनल वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप के जरिए यूजर्स को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जीरोधा ने कई सारे X पोस्ट करके यूजर्स को इस स्कैम की जानकारी दी है। कंपनी ने X पोस्ट में कहा कि जालसाज बड़ी चालाकी से यूजर्स को फर्जी ग्रुप में जोड़ कर फाइनेंशियल अडवाइस, वेबिनार और स्टॉक टिप्स का लालच दे कर ठग रहे हैं।

जीरोधा ट्रेडिंग क्लब से रहे सावधान
यूजर्स को फ्रॉड से अलर्ट करने के लिए कंपनी ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप, टेलीग्राम, फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स की लिस्ट शेयर की है, ताकि यूजर्स को इन स्कैम से सेफ रखा जा सके। कंपनी ने X पोस्ट में कहा कि हैकर यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए जीरोधा के लोगो का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही वे 'Zerodha Trading Club' जैसे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि ये ग्रुप असली लगे।

100% रिटर्न वाली बात पर न करें विश्वास
फेक ग्रुप के जरिए साइबर क्रिमिनल यूजर को स्टॉक टिप्स के लिए फ्री फाइनेंशियल वेबिनार ऑफर करते हैं। शातिर हैकर समय से साथ यूजर का भरोसा जीत लेते हैं। शिकार को अपने जाल में पूरी तरह फंसाने के बाद ये जालसाज अपनी पेड सर्विस लेने के लिए कहते हैं, जिसमें एक्सक्लूसिव ऐक्सेस के लिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। जीरोधा ने अगले पोस्ट में साफ कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति गारंटीड रिटर्न की बात करता है, तो आपको समझ जाना चाहिए यह 100% एक स्कैम है।

किसी के साथ न शेयर करें अकाउंट डीटेल
कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे कभी भी अपने अकाउंट का यूजरनेम, पासवर्ड और दूसरी जानकारी को किसी के साथ शेयर न करें। जीरोधा ने अगले पोस्ट में यूजर्स से कहा कि कंपनी एडवाइजरी या पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस नहीं देती है। साथ ही जीरोधा अपने यूजर्स को वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर भी कोई सपोर्ट नहीं ऑफर करती। कंपनी ने कहा कि वह पर्सनल या ग्रुप मेसेज करके किसी भी यूजर को किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नहीं कहती। जीरोधा के X पोस्ट में कही बातों तो आप डीटेल में यहां पढ़ सकते हैं:

कंपनी ने यूजर्स को कहा कि अगर उन्हें जीरोधा के नाम पर हो रहे किसी भी फ्रॉड के बारे में पता चलें, तो वे इसकी जानकारी कंपनी को जरूर दें।

ये भी पढ़ें:5 हजार रुपये तक सस्ते हुए वनप्लस 12 और 12R, कंपनी की वेबसाइट पर गजब का ऑफर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें