Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zebronics juke bar 9900 soundbar launched with 725w sound output check price

होली पार्टी में सबको नचा देगा 725W का ये साउंडबार, साथ वायरलेस माइक भी मिलेगा; इतनी है कीमत

जेब्रोनिक्स ने Zebronics Juke bar 9900 साउंडबार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 725W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 11:56 AM
share Share

होली के लिए दमदार साउंड वाला स्पीकर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जेब्रोनिक्स का नया स्पीकर आपके लिए हो सकता है। कंपनी ने Zebronics Juke bar 9900 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें कुल 725W का साउंड आउटपुट मिलता है। अगर आप घर में थिएटर वाला फील लेना चाहते हैं, तो इसे टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह कई मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है और अपनी दमदार साउंड क्वालिटी से यह घर में ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसमें माइक जोड़कर आप परफॉर्मेंस भी दे सकते हैं। इसमें रिमोट कंट्रोल भी साथ मिलता है, ताकि आप इसे दूर से ही कंट्रोल कर सकें।

नया साउंडबार 5.2.4 चैनल कॉन्फिगरेशन के साथ आता है, इसमें दो वायरलेस सबवूफर, दो वायरलेस सैटेलाइट स्पीकर और साउंड में पांच स्पीकर लगे हैं। इसमें कराओके सेशन के लिए वायरलेस माइक का सपोर्ट भी मिलता है।

zebronics juke bar 9900
ये भी पढ़ें:आ गया 12.4 इंच 4K डिस्प्ले वाला पावरफुल टैबलेट, इसमें 50MP कैमरा, 10800mAh बैटरी

क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिलेगी

साउंडबार डोल्बी एटमॉस और डोल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आता है साथ ही इसमें DTS और DTS X का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे आपको एक क्रिस्टल क्लियर साउंड क्वालिटी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप इसे कम्पैटिबल डिवाइस यानी स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर कम्प्यूटर के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। हाई क्वालिटी डिजिटल ऑडियो के लिए इसमें ऑप्टिकल इनपुट का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें यूएसबी के साथ औक्स पोर्ट भी दिए गए हैं।

zebronics juke bar 9900

मिलेगा कुल 725W का साउंड साउटपुट

आप साउंडबार को दीवार पर भी टांग सकते हैं। कंपनी का कहना है कि दोनों वायरलेस वूफर कुल 220W (110Wx2) का साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं। साउंडबार में पांच स्पीकर लगे हैं, जो कुल 305W का साउंड आउटपुट देते हैं जबकि दोनों वायरलेस सैटेलाइट स्पीकर कुल 200W का साउंड आउटपुट जनरेट करते हैं। कुल मिलाकर इसमें 725W का साउंड मिलता है।

zebronics juke bar 9900

कीमत और उपलब्धता

यह अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 32,999 रुपये है। आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे बैंकर ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें