बड़ा झटका! बिना ऐड Youtube वीडियो देखना हुआ महंगा, खर्च करने होंगे इतने रुपये
Youtube पर ऐड-फ्री एक्सपीरियंस चाहिए तो Youtube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। अब प्लेटफॉर्म ने यूट्यूब प्रीमियम प्लान्स महंगे कर दिए हैं। सभी इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट प्लान्स की कीमत बढ़ाई गई है।
दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक Youtube पर वीडियोज प्ले करने पर ढेर सारे ऐड देखने पड़ते हैं। जिन यूजर्स को गूगल की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म से ऐड-फ्री एक्सपीरियंस चाहिए तो Youtube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। अब प्लेटफॉर्म ने यूट्यूब प्रीमियम प्लान्स महंगे कर दिए हैं। अब इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट प्लान्स सबकी कीमत बढ़ा दी गई है।
यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने की स्थिति में यूजर्स को ना सिर्फ ऐड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस मिलता है, बल्कि वे बैकग्राउंड स्ट्रीमिंग के अलावा पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड जैसे फीचर्स का ऐक्सेस मिल जाता है। इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स को हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग का ऑप्शन मिलता है। साथ ही वे Youtube Music से ऐड-फ्री म्यूजिक सुन पाएंगे।
पूरे 58 प्रतिशत तक महंगे हो गए प्लान
नए यूट्यूब प्रीमियम प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं। इस बदलाव का असर प्रीपेड और रीअकरिंग सब्सक्रिप्शन प्लान्स दोनों पर पड़ा है। रिअकरिंग इंडिविजुअल प्लान एक यूजर को ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग का विकल्प देता है और इसकी कीमत 129 रुपये से बढ़ाकर 149 रुपये कर दी गई है।
साथ ही जो यूजर्स फैमिली प्लान के लिए अब तक 189 रुपये खर्च कर रहे थे, उन्हें बदलाव के बाद अब 299 रुपये प्रतिमाह खर्च करने होंगे। यह प्लान एक ही परिवार के पांच सदस्यों को प्रीमियम ऐक्सेस देता है। स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध स्टूडेंट प्रीमियम प्लान की कीमत पहले 79 रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत 89 रुपये हो गई है।
इतना महंगे हो गए बाकी प्रीमियम प्लान्स
प्रीपेड इंडिविजुअल प्लान की कीमत 139 रुपये से बढ़ाकर 159 रुपये कर दी गई है। इसी तरह क्वार्टरली प्लान अब 399 रुपये के बजाय 459 रुपये का हो गया है। अगर इंडिविजुअल्स के लिए प्रीपेड एनुअल प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1290 रुपये से बढ़ाकर अब 1490 रुपये कर दी गई है। यानी कि प्लान्स पहले से 200 रुपये तक सस्ते हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।