Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़youtube new family center feature let parents to link their accounts with their teens children

YouTube पर क्या कर रहे हैं टीनएजर्स, पैरेंट्स को सबकुछ रहेगा पता, आ रहा नया फीचर

YouTube फैमिली सेंटर नाम का एक नया फीचर लेकर आया है, जो पैरेंट्स को अपने टीनएजर्स बच्चों के अकाउंट पर करीब से नजर रखने में मदद करेगा। कैसे काम करेगा नया फीचर, डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

YouTube फैमिली सेंटर नाम का एक नया फीचर लेकर आया है, जो पैरेंट्स को अपने टीनएजर्स बच्चों के अकाउंट पर करीब से नजर रखने में मदद करेगा। इस फीचर की मदद से पैरेंट्स अपने टीन्स बच्चों की डिजिटल लाइफ में आसानी से शामिल रह सकेंगे। यह फीचर उन्हें अपने अकाउंट को अपने बच्चों के साथ लिंक करने की सुविधा देता है। इसे ज्यादा निगरानी वाला माहौल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे पैरेंट्स को इस बात पर नजर रखने में मदद मिल सके कि उनके किशोर बच्चे प्लेटफॉर्म पर क्या कर रहे हैं, साथ ही उन्हें कुछ स्वतंत्रता भी मिलेगी। YouTube इस फीचर को अब वैश्विक स्तर पर रोलआउट कर रहा है।

यूट्यूब ने कहा, "यह नया एक्सपीरियंस पैरेंट्स को यूट्यूब पर अपने टीन्स की चैनल एक्टिविटी के बारे में अलर्ट रखने और उन्हें रिस्पॉन्सिबल कंटेंट क्रिएट करने के लिए प्रोत्साहन और सलाह देने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है।"

ऐसे काम करेगा नया फीचर

इस फीचर को अब वैश्विक स्तर पर रोलआउट किया जा रहा है। फीचर की मदद से, पैरेंट्स और किशोर अपने यूट्यूब अकाउंट्स को एक साथ जोड़ सकते हैं। यह पैरेंट्स को यह देखने की अनुमति देता है कि उनके किशोर बच्चें यूट्यूब पर क्या कर रहे हैं, जैसे कि उन्होंने कितने वीडियो अपलोड किए हैं, वे किन चैनलों का सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं और वे कौन से कमेंट पोस्ट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:जियो ग्राहकों की मौज, इन तीन रिचार्ज पर ₹700 तक का फायदा, ऑफर 10 सितबंर तक

बच्चों की हर एक्टिविटी का अलर्ट मिलेगा

जब उनके किशोर बच्चे कोई नया वीडियो अपलोड करेंगे या लाइवस्ट्रीम शुरू करेंगे, तो पैरेंट्स को ईमेल के जरिए अलर्ट भी मिलेंगे, ताकि वे जरूरत पड़ने पर उन्हें मार्गदर्शन दे सकें। इन अलर्ट्स का उद्देश्य पैरेंट्स को कॉमन सेंस नेटवर्क के सहयोग से बने रिसोर्स की मदद से अपने बच्चों से जिम्मेदारी से कंटेंट बनाने के बारे में बात करने का मौका देना है।

YouTube पर पहले से ही छोटे बच्चों पर निगरानी रखने वाले टूल्स हैं , लेकिन यह नया अपडेट खासतौर से टीन्स के लिए है। इसका उद्देश्य सिर्फ किशोरों की हर गतिविधि पर नजर रखने का नहीं है, बल्कि उन्हें एक्सप्लोर करने देने और पैरेंट्स को सूचित रहने के लिए साधन उपलब्ध कराने के बीच संतुलन बनाने का है। किशोरों और पैरेंट्स दोनों के पास इस अनुभव पर कंट्रोल है, जिससे किशोरों द्वारा ऑनलाइन क्या देखा और शेयर किया जा रहा है, इस बारे में खुली बातचीत को बढ़ावा मिलता है। प्लेटफॉर्म ने चाइल्ड डेवलपमेंट एक्सपर्ट के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया कि यह फीचर किशोरों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद को अभिव्यक्त करने के लिए पर्याप्त जगह दे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें