ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है आपका AC? ये चार चीजें हो सकती हैं जिम्मेदार
अगर किसी वजह से आपका एयर कंडिशनर कूलिंग नहीं कर रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं कि हर बार आपको मैकेनिक बुलाना पड़े। ये चार बड़ी वजहें आपके AC के कूलिंग ना करने के लिए हो सकती हैं।
गर्मियां शुरू हो गई हैं और कई लोगों के हाथ में AC का रिमोट पहुंच चुका है। अगर आपका एयर कंडिशनर ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं कि आपको हर बार इस तरह की दिक्कतों से परेशान होने पर मैकेनिक को बुलाना पड़े। कुछ चीजों का ध्यान रखते हुए आप AC को घर पर ही ठीक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि यह कूलिंग क्यों नहीं कर रहा है।
थर्मोस्टेट सेटिंग्स में बदलाव
बार-बार AC के तापमान में बदलाव करना थर्मोस्टेट में दिक्कत की वजह बन सकता है। थर्मोस्टेट सेटिंग्स तय करती हैं कि आपका AC किस तापमान पर काम करेगा। अगर किसी वजह से AC अच्छी कूलिंग नहीं कर रहा तो इसकी थर्मोस्टेट सेटिंग्स चेक करें और चय करें कि आपकी जरूरत के हिसाब से तापमान सेट है या नहीं। इसके बाद रूम टेंपरेचर की जांच करें।
कंडेंसर कॉइल्स में दिक्कत
एयर कंडिशनर के आउटडोर यूनिट्स में मौजूद कंडेंसर कॉइंल्स में खामी की स्थिति में भी कूलिंग में दिक्कत आ सकती है। खास तौर से लंबे वक्त से AC बंद रहने और ठीक से रखरखाव ना होने की स्थिति में इसमें परेशानी आ सकती है। यही वजह है कि कंडेंसर कॉइल्स में आई दिक्कत ठीक होते ही अच्छे से कूलिंग होने लगेगी।
AC मोटर का काम ना करना
आपके एयर कंडिशनर में आई कई दिक्कतों का सीधा संबंध AC मोटर से हो सकता है। एयर कंडिशनर यूनिट में मोटर के साथ ही फैन का रोटेशन और उसकी स्पीड तय होती है। ऐसे में आपको नए सीजन में कूलिंग ना होने की स्थिति में AC मोटर ठीक करवा लेना चाहिए।
कंप्रेसर में कोई खामी
किसी भी कूलिंग डिवाइस का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा उसका कंप्रेसर होता है। अगर कंप्रेसर ठीक से काम ना करे तो कूलिंग में दिक्कत जरूर आएगी। कंप्रेसर में दिक्कत लगे तो इसे समय रहते ठीक करवाना होगा, जिससे कूलिंग शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।