Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi X Pro QLED smart TV series to launch in India on 33000 rupees price segment seamless viewing experience

घर बन जाएगा थिएटर! 4K रेजोल्यूशन के साथ आ रहा Xiaomi का नया Smart TV, अगले हफ्ते होगा लॉन्च

शाओमी X Pro QLED स्मार्ट टीवी अपकमिंग स्मार्ट डिवाइस को 27 अगस्त को तीन साइज में लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि MagiQ फीचर की बदौलत पहले लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी की तुलना में डिस्प्ले क्वालिटी काफी बेहतर है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 09:53 AM
share Share

Xiaomi X Pro QLED Smart TV: फरवरी में Xiaomi X Pro सीरीज़ लॉन्च करने के बाद, Xiaomi X Pro QLED स्मार्ट टीवी सीरीज का एक और मेंबर को पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी अपकमिंग स्मार्ट डिवाइस को 27 अगस्त को तीन साइज में लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि MagiQ फीचर की बदौलत पहले लॉन्च किए गए स्मार्ट टीवी की तुलना में डिस्प्ले क्वालिटी काफी बेहतर है।

4K MagiQ फीचर को बेहतर विजुअल और MagiQ के लिए पेश किया गया है, जिससे टीवी सीरीज की ऑडियो क्वालिटी में सुधार होने की उम्मीद है। पतले बेज़ल साइज के कारण डिस्प्ले और भी बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

 

Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज भारत में कब होगी लॉन्च

Xiaomi X Pro QLED 2024 स्मार्ट टीवी 29 अगस्त को भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। Xiaomi माइक्रोसाइट के अनुसार, लाइनअप में तीन अलग-अलग आकार होंगे- 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच। Xiaomi X Pro QLED स्मार्ट टीवी में 4K रिज़ॉल्यूशन के साथ 65-इंच QLED डिस्प्ले है, जिसमें MagiQ तकनीक है कलर अनुभव प्रदान करने का वादा करती है। 

 

माइक्रोसाइट के अनुसार, टीवी बहुत पतले बेज़ेल्स के साथ ऑल-स्क्रीन डिज़ाइन के साथ आएंगे और इसमें मेटल फिनिश की सुविधा होगी। Xiaomi की 2024 पैचवॉल इंटरफ़ेस यूजर्स को कंटेंट सर्च परेशानियों को कम करने में मदद करेगा। ऐप्स के अंदर कंटेंट खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नए Xiaomi X Pro QLED टीवी के 2 जीबी रैम के साथ आने की संभावना है लेकिन 32 जीबी स्टोरेज की पुष्टि की गई है।

 

Xiaomi X Pro QLED TV सीरीज कीमत (संभावित)

Xiaomi के अपकमिंग X Pro QLED स्मार्ट टीवी के भारत में 33,000 रुपये से आने की उम्मीद है। जबकि बेस वैरिएंट की कीमत लगभग 33k होने की संभावना है, बड़े साइज की कीमत अधिक होगी। यह डिवाइस 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें