Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi sound outdoor speaker set for launched in india on 9 december

कंफर्म: 9 दिसंबर को लॉन्च होगा 12 घंटे चलने वाला शाओमी स्पीकर, मिलेगा 30W साउंड

शाओमी अपने नए पोर्टेबल स्पीकर के तौर पर Xiaomi Sound Outdoor Speaker को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का घोषणा कर दी है। इसे 9 दिसंबर को Redmi Note 14 सीरीज स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जानिए स्पीकर में क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 02:15 PM
share Share
Follow Us on

चलते फिरते म्यूजिक का मजा लेने के लिए पोर्टेबल स्पीकर खरीदने का प्लान है, तो बस कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। शाओमी अपने नए पोर्टेबल स्पीकर के तौर पर Xiaomi Sound Outdoor Speaker को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। खुद कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का घोषणा कर दी है। बता दें कि, अप्रैल 2024 में शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में अपने दो नए वॉटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर - Xiaomi Sound Pocket और Xiaomi Sound Outdoor लॉन्च किए थे। अब शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर को भारत में लॉन्च कर रही है। चलि एक नजर डालते हैं इसकी खासियत पर…

xiaomi sound outdoor speaker

Xiaomi Sound Outdoor Speaker की खासियत

कंपनी भारतीय बाजार में इसे तीन कलर ऑप्शन - रेड, ब्लैक और ब्लू में लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि यह साउंड पॉकेट मॉडल जितना कॉम्पैक्ट नहीं है, लेकिन इसे पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। यानी आप इसे पानी के छींटे, बारिश या फिर धूल से खराब होने की टेंशन लिए बगैर आउटडोर एक्टिविटी के दौरान कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। शाओमी 9 दिसंबर 2024 को भारतीय बाजार में Redmi Note 14 सीरीज के साथ साउंड आउटडोर स्पीकर लॉन्च करेगा।

xiaomi sound outdoor speaker

यह पोर्टेबल स्पीकर अपने सबवूफर, ट्वीटर और दो पैसिव रेडिएटर से 30W साउंड आउटपुट दे सकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें दमदार बास मिलेगा। इसमें 2600mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 50 प्रतिशत वॉल्यूम सेटिंग पर 12 घंटे तक चल सकता है। इसे चार्ज होने में करीब 2.5 घंटे का समय लगता है। यह मॉडल ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है, जो स्टीरियो साउंड के लिए दूसरे स्पीकर से कनेक्ट हो सकता है या बड़े साउंड सिस्टम के लिए 100 दूसरे स्पीकर से भी जुड़ सकता है। यह मजबूत बॉडी के साथ आता है और लाइटवेट भी है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। ईजी पोर्टेबिलिटी के लिए इसमें रबर का स्ट्रैप दिया गया है। स्पीकर में माइक्रोफोन भी लगा है, जिससे आप कॉलिंग भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें