Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi smartphone with 200MP camera on huge discount get Redmi Note 13 Pro 5G in just 21999 rupees

200MP कैमरा वाले Xiaomi फोन पर जबरदस्त छूट; केवल 21,999 रुपये रह गई कीमत

शाओमी का 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro 5G ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस फोन को बैंक डिस्काउंट के चलते Amazon से केवल 21,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान  Fri, 12 July 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के पास भारतीय मार्केट में सबसे बड़ा मार्केट शेयर है और हर सेगमेंट में कंपनी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस वाले फोन ऑफर कर रही है। कंपनी का 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro 5G ग्राहकों को लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस पर बैंक ऑफर के साथ 3000 रुपये की सीधी छूट का फायदा दिया गया है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Redmi Note 13 Pro 5G के लिए लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका कैमरा सेटअप है और इस फोन के बैक पैनल पर 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इन कैमरा सेटअप के साथ 4X जूम OIS और EIS सपोर्ट के साथ मिलता है और दमदार परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर मिलता है।

 

ये भी पढ़ें:बड़े स्मार्ट टीवी ₹25 हजार से कम में, OnePlus और Xiaomi सब लिस्ट में शामिल

डिस्काउंट के साथ खरीदें Note 13 Pro 5G

शाओमी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है, जिसे 28,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन के लिए SBI Credit Card, ICICI Bank Credit Cards और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान करने की स्थिति में 3000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और केवल 21,999 रुपये का भुगतान करना होगा।

अगर ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया डिवाइस खरीदना है तो अधिकतम 23,749 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह फोन आर्कटिक वाइट, कोरल पर्पल, स्कारलेट रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! ₹12,999 में आया Redmi का 108MP कैमरा, 5030mAh बैटरी वाला बाहुबली 5G फोन

Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। यह डिस्प्ले Dolby Vision सपोर्ट और 1800nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और बैक पैनल पर 200MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा मिलता है। 16MP सेल्फी कैमरा फोन की 5100mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें