Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi smart band 9 pro images leak for the first time check details

सामने आई शाओमी स्मार्ट बैंड 9 प्रो की पहली तस्वीर, कर्व्ड स्क्रीन के साथ आ रही वॉच

Smart Band 9 को लॉन्च करने के कुछ ही महीनों बाद ही, शाओमी इसके अपग्रेड मॉडल Xiaomi Smart Band 9 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। पहली बार इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। प्रो मॉडल में क्या होगा खास, जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 03:18 PM
share Share
Follow Us on

Smart Band 9 को लॉन्च करने के कुछ ही महीनों बाद, शाओमी इसके अपग्रेड मॉडल Xiaomi Smart Band 9 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। हालांकि, पिछले प्रो मॉडल, बैंड 8 प्रो को लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन सामने आई बैंड 9 प्रो की तस्वीरें बताती हैं कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाला है। लुक्स के मामले में कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है, क्योंकि रेंडर्स देखने में काफी हद तक पिछले मॉडल के समान ही हैं।

Xiaomi Smart Band 9 Pro के रेंडर्स लीक

डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव इसके डिस्प्ले में नजर आता है। रेंडर में थोड़ा कर्व्ड डिस्प्ले दिखाया गया है, जो बैंड 8 प्रो के फ्लैट डिस्प्ले से अलग है। स्ट्रैप में भी थोड़ा इम्प्रूवमेंट हुआ है, अब क्लैस्प को एंड के पास रखा गया है, जो कि Apple Watch डिजाइन जैसा ही है। नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एकमात्र बटन पहले ही तरह पिल शेप को बरकरार रखता है।

Xiaomi Smart Band 9 Pro

सबसे बड़ा बदलाव साइड फ्रेम हो सकता है। बैंड 8 प्रो की ग्लॉसी मेटल फिनिश की जगह, अपकमिंग बैंड 9 प्रो पर मैट टेक्श्चर देखने को मिल सकता है। रेंडर्स में पतले बेजल्स के साथ बड़े डिस्प्ले का भी हिंट मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में मिल रहे ये दस 43 इंच Smart TV, देखें लिस्ट; आज खत्म हो रही सेल

लीक हुए रेंडर के आधार पर कहा जा सकता है कि, बैंड 9 प्रो संभवतः कम से कम तीन कलर में आएगा: सिल्वर, ब्लैक और गोल्ड। जबकि एडिशनल ऑप्शन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

हालांकि, ऑफिशियल स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन हम बैंड 8 प्रो को संभावित बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1.74 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें शार्प 336x480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और तेज धूप में क्लियर विजिबिलिटी के लिए 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

बैंड 8 प्रो में कई सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं, जिसमें कंटीन्यूअस हार्ट रेट और ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और 5 ATM वॉटर रेजिस्टेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। उम्मीद है कि बैंड 9 प्रो में कई अपग्रेड्स के साथ हमें समान फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें