Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi smart band 9 featuring more than 150 health tracking feature launched in india

150 से ज्यादा हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के साथ आया नया फिटनेस बैंड, 21 दिन तक चलती है बैटरी

शाओमी स्मार्ट बैंड 9 की ग्लोबल मार्केट में एंट्री हो गई है। यह बैंड 1.62 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 150 से ज्यादा हेल्थ ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं। बैंड एक बार फुल चार्ज होने पर 21 दिन तक चलता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 12:17 PM
share Share
Follow Us on

शाओमी ने अपने वियरेबल्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए बैंड- Smart Band 9 को इसी साल जून में चीन में लॉन्च किया था। अब इसकी एंट्री ग्लोबल मार्केट में हो गई है। शाओमी का यह फिटनेस बैंड 150 से ज्यादा हेल्थ ट्रैकिंग फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर दिया गया है। यह शाओमी बैंड 8 से 16 पर्सेंट ज्यादा एक्युरेट रिजल्ट देता है। इसे पांच कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर, मिस्टिक रोज, आर्क्टिक ब्लू और टाइटन ग्रे में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 39.99 यूरो (करीब 3740 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

शाओमी स्मार्ट बैंड 9 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस बैंड में 192x490 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 326ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। इसमें 200 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए इस बैंड में एनएफसी भी दिया गया है। बिना स्ट्रैप इस फिटनेस बैंड का वजन केवल 15.8 ग्राम है।

इस बैंड में रनिंग, साइकलिंग और वॉकिंग के साथ 150 से ज्यादा हेल्थ ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं।इसके अलावा कंपनी इसमें हार्ट रेट और SpO2 सेंसर भी दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है। साथ ही इसमें आपको म्यूजिक कंट्रोल, मेसेज रिप्लाई और वेदर अपडेट फीचर भी मिलेगा। इस बैंड को यूजर ऐंड्रॉयड और iOS से कनेक्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अमेजन की बंपर सेल, 12 हजार रुपये से कम में मिल रहे ये धांसू फोन, टॉप 5 डील

बैंड ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर के ऑन रहने पर बैंड सिंगल चार्ज पर 9 दिन तक चल जाता है। वहीं, यह फीचर अगर ऑफ रहे, तो बैंड एक बार फुल चार्ज होने पर 21 दिन तक चलता है। इस बैंड की बैटरी 233mAh की है और इसे चार्ज होने में एक धंटा लगता है। यह 5ATM वॉटर प्रेशर को झेल सकता है। इसमें आपको 3-ऐक्सिस ऐक्सेलरोमीटर, जाइरोस्कोप और ऐंबिएंट लाइट सेंसर भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें