Xiaomi की Republic डे सेल में मची लूट, स्मार्टफोन, TV, Pad सब पर 70% तक की छूट, चौंका देगी कीमत
Xiaomi Republic Day Sale 2025: अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे और फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल इवेंट के साथ ही रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल शाओमी और रेडमी के प्रोडक्ट्स पर 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
Xiaomi Republic Day Sale 2025: Xiaomi ने मौजूदा अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे और फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल इवेंट के साथ ही रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल शाओमी और रेडमी के प्रोडक्ट्स पर 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट गैजेट्स अब बम्पर छूट के साथ उपलब्ध हैं। यहां शाओमी रिपब्लिक डे सेल 2025 की कुछ बेहतरीन डील्स और ऑफर्स दिए गए हैं।
टैबलेट डील
Xiaomi Pad 7
Xiaomi Pad 7 में 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह टैबलेट 3.2K 144Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 SoC और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फ्लैगशिप-ग्रेड फीचर्स के साथ आता है।
Redmi Pad Pro 5G
यदि आप एक किफायती टैबलेट की तलाश में हैं, तो रेडमी पैड प्रो एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो अब 19,999 रुपये में बिक रहा है। Xiaomi हाइपरओएस द्वारा संचालित, इसमें 120Hz डिस्प्ले और डॉल्बी विजन एटमॉस के साथ क्वाड स्पीकर हैं।
स्मार्टफोन्स डील
Redmi A4 5G
Redmi A4 5G शाओमी की रिपब्लिक डे सेल में 8,299 रुपये खरीदने के लिए उपलब्ध है। Redmi A4 5G को भारत में पहले स्नैपड्रैगन 4s Gen 2-पावर्ड फोन के रूप में लॉन्च किया गया था, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सिस्टम और 18W चार्जिंग के साथ 5,160mAh की बैटरी है।
Redmi Note 14 सीरीज
हाई-एंड Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि Redmi Note 14 Pro सिर्फ 23,999 रुपये में उपलब्ध है, और स्टैंडर्ड नोट 14 फोन 17,999 रुपये में बिक रहा है।
स्मार्ट टीवी डील
Xiaomi Smart TV X Pro QLED Series 43 इंच
स्मार्ट टीवी चाहने वालों के लिए, Xiaomi X Pro QLED सीरीज रिपब्लिक डे सेल के दौरान अब यह टीवी सिर्फ 29,999 रुपये में उपलब्ध है।
Xiaomi स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज 55 इंच टीवी
शाओमी एक्स सीरीज स्मार्ट टीवी को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। तीन स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध यह मॉडल बेज़ल-लेस डिज़ाइन, 30W स्पीकर और क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ आता है।
एक्सेसरीज और स्मार्ट होम डिवाइसेज पर डील
एक्सेसरीज चाहने वालों के लिए, रेडमी बड्स 6 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स 2,799 रुपये में उपलब्ध हैं। वहीं, Redmi Watch 5 Active को 2,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। जो लोग स्पीकर की तलाश में हैं, उनके लिए Xiaomi साउंड आउटडोर स्पीकर 3,499 रुपये की कीमत पर एक शानदार डील हो सकता है। इसके अलावा, Xiaomi स्मार्ट एयर प्यूरीफायर 4 डिवाइस 13,999 रुपये में बिक रहा है, जबकि Xiaomi रोबोट वैक्यूम क्लीनर S10 को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इन डील्स को और बेहतर बनाने के लिए ग्राहक बैंक डिस्काउंट, एक्सक्लूसिव कूपन, बंडल डील्स और कैशबैक ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं। 1,499 रुपये से अधिक के ऑर्डर के लिए "फ्रीडोम100" जैसे कूपन कोड का उपयोग करें और 100 रुपए की फ्लैट छूट पाएं, 6,999 रुपए से अधिक के ऑर्डर के लिए "PRIDE500" और 500 रुपए की फ्लैट छूट पाएं या 14,999 रुपए से अधिक के ऑर्डर के लिए 'LOYAL1000" कोड का उपयोग करें और 1000 रुपए की फ्लैट छूट पाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।