Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi puts 9 redmi and poco devices in end of life list will not offer any update now

Xiaomi ने यूजर्स को दिया झटका, इन 9 स्मार्टफोन्स को अब नहीं मिलेगा कोई भी अपडेट

शाओमी ने अपनी एंड-ऑफ-लाइफ लिस्ट में कई और डिवाइसेज को शामिल कर लिया है। इन डिवाइसेज में रेडमी नोट 11 SE, रेडमी नोट 11S 5G और पोको M4 प्रो के साथ कई और नाम शामिल हैं। कंपनी इन डिवाइसेज को अब ओएस अपडेट नहीं देगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
Xiaomi ने यूजर्स को दिया झटका, इन 9 स्मार्टफोन्स को अब नहीं मिलेगा कोई भी अपडेट

शाओमी (Xiaomi) ने एक बार फिर से यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपनी एंड-ऑफ-लाइफ लिस्ट में कई और डिवाइसेज को शामिल कर लिया है। एंड-ऑफ-लाइफ लिस्ट वाले डिवाइसेज को कंपनी लेटेस्ट अपडेट देना बंद कर देती है। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने शाओमी पैड 5 और रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए सपोर्ट बंद किया था। वहीं, इस बार कंपनी ने जिन डिवाइसेज को इस लिस्ट में डाला है उनमें रेडमी के साथ पोको के भी पॉप्युलर स्मार्टफोन शामिल हैं।

अब इन डिवाइसेज को नहीं मिलेगा अपडेट

शाओमी ने रेडमी और पोको के टोटल 9 डिवाइसेज को एंड-ऑफ-लाइफ लिस्ट में डाला है। इस लिस्ट के डिवाइसेज को शाओमी की तरफ से कोई भी MIUI अपडेट या ऐंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच नहीं मिलेगा। गिजमो चाइना की रिपोर्ट के अनुसाक इस लिस्ट में जिन फोन की एंट्री हुई है, उनमें रेडमी नोट 11 SE, रेडमी नोट 11S 5G, रेडमी नोट 11S, रेडमी नोट 11 5G, रेडमी नोट 11, रेडमी 10C, रेडमी 10 2022, पोको X4 प्रो 5G और पोको M4 प्रो शामिल हैं।

कंपनी की स्टैंडर्ड लाइफसाइकिल पॉलिसी का हिस्सा

इन डिवाइसेज का एंड-ऑफ लाइफ लिस्ट में आना कंपनी की स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर सपोर्ट की स्टैंडर्ड लाइफसाइकिल पॉलिसी का हिस्सा है। इस लिस्ट के डिवाइसेज को जरूरी सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलते। साथ ही कंपनियां इनके लिए कोई भी नया फीचर रिलीज नहीं करती। ऐसे में कुछ समय बाद इन फोन की सेफ्टी और सिक्योरिटी पहले जैसी नहीं रह जाती और ये साइबर क्रिमिनल्स के लिए आसान टारगेट बन जाते हैं।

ये भी पढ़ें:सैमसंग के 5G फोन को 12 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, कमाल का ऑफर

अगर आप इनमें से कोई भी डिवाइस यूज कर रहे हैं, तो अब आपको फोन चेंज करने के बारे में सोचना शुरू कर देना चाहिए। वहीं, अगर सेफ्टी और सिक्योरिटी आपकी प्रायोरिटी नहीं, तो आप इन फोन को इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। जिन यूजर्स को टेक्निकल नॉलेज है, वे इन डिवाइसेज में पुराने डिवाइसेज को बेहतर वर्किंग कंडिशन में रखने के लिए लेटेस्ट ऐंड्रॉयड वर्जन पर बेस्ट कस्टम ROM इंस्टॉल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें