Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi pad 7 series tablet tipped to come with snapdragon chip and fast charging

दमदार प्रोसेसर और तेज चार्जिंग वाले टैबलेट ला रहा शाओमी, मिलेगा 11.16 इंच डिस्प्ले

Xiaomi ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Pad 7 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। सीरीज में दो डिवाइस - Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro शामिल होंगे। इनमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 04:59 PM
share Share

Xiaomi पावरफुल प्रोसेसर वाला नए टैबलेट लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, शाओमी ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Pad 7 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज में दो डिवाइस शामिल होंगे - Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro। हाल ही में, टैबलेट के खास स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। दोनों डिवाइस संभवतः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएंगे। और हां, कंपनी अभी Xiaomi Pad 6S Pro का सक्सेसर नहीं ला रही है।

शाओमी पैड 7 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स (लीक के अनुसार)

Xiaomi Pad 7 और Pad 7 Pro दोनों ही संभवतः 11.16-इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे। अफवाहों के अनुसार सीरीज का बेस वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा जबकि सीरीज का हाई-एंड वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

ये भी पढ़ें:ऑफर में ₹38999 का मिल रहा iPhone 13, सबसे कम कीमत में आईफोन 15; देखें बेस्ट डील

इसे देखकर हम कह सकते हैं कि शाओमी के आने वाले दोनों टैबलेट बेहद पावरफुल होंगे और बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा, शाओमी दोनों डिवाइस के लिए चार से पांच साल तक सपोर्ट भी देगा। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि Xiaomi Pad 7 मॉडल 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जबकि प्रो वेरिएंट 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन को देखते हुए, हम कह सकते हैं कि ये डिवाइस अपने पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड साबित होंगे। अभी तक, रिलीज की तारीख, बैटरी और कैमरा कॉन्फिगरेशन जैसी अन्य डिटेल सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि शाओमी जल्द अन्य डिटेल्स का भी खुलासा करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें