8850mAh की जंबो बैटरी, 12GB रैम, 144Hz डिस्प्ले के साथ आ गया Xiaomi Pad 7, कीमत ₹27999
Xiaomi Pad 7 Launched in India: शाओमी ने भारत में अपना नया पैड लॉन्च कर दिया है। पैड एक अच्छे डिज़ाइन के साथ आता है। इस पैड को 30,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। टैब के साथ आपको एक मैग्नेटिक केस, एक स्टाइलस पेन और एक कीबोर्ड के साथ एक फोलियो केस मिल जाएगा:
Xiaomi Pad 7 Launched in India: शाओमी ने आखिरकार भारतीय बाजार में Xiaomi Pad 7 को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस एक अच्छा डिज़ाइन पेश करता है। इसे Amazon India और Mi.com दोनों से 30,000 रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। Xiaomi के इस टैब के साथ आपको एक मैग्नेटिक केस, एक स्टाइलस पेन और एक कीबोर्ड के साथ एक फोलियो केस मिल जाएगा जो इस टैबलेट को कम्पलीट करते हैं।
इसके अलावा Xiaomi ने कीबोर्ड पर टचपैड जोड़ा है, जो ड्राइंग और पेंटिंग के लिए बेस्ट है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Xiaomi Pad 7 की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स के बारे में:
Xiaomi Pad 7 की कीमत
Xiaomi Pad 7 के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये, 12GB+256GB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और नैन टेक्सचर डिस्प्ले के साथ 12GB+256GB की कीमत 31,999 रुपये से शुरू होती है। इन कीमतों में 1,000 रुपये की बैंक छूट शामिल है। इस पैड की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी। ग्राहक डिवाइस को Amazon, Mi.com और रिटेल दुकानों से खरीद सकते हैं। Xiaomi Pad 7 ग्रेफाइट ग्रे, मिराज पर्पल और सेज ग्रीन कलर में आता है।
Focus Keyboard की कीमत: बैकलिट कीबोर्ड की कीमत 4,999 रुपये है। इसकी सेल फरवरी में शुरू होगी।
Focus Pen की कीमत: नए फोकस पेन की कीमत 5,999 रुपये है। इसकी सेल 13 जनवरी से अमेजन और रिटेल चैनल पार्टनर्स पर होगी।
Xiaomi Pad 7 के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi Pad 7 में 11.2-इंच LCD 3K डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है। टैबलेट में 800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ डॉल्बी विजन सपोर्ट भी मिलता है। हुड के तहत, टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 और 12 जीबी रैम तक आता है। यह पैड एंड्रॉयड 15-आधारित हाइपरओएस 2 पर चलता है। इसमें एक बड़ी 8,850 एमएएच बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।