Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi pad 7 indian variant specifications leak ahead of launch spotted on geekbench

12GB रैम और पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, भारत में धूम मचाने आ रहा यह शाओमी टैबलेट

Xiaomi वैश्विक बाजारों के लिए दो नए टैबलेट - Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले, गीकबेंच डेटाबेस पर वेनिला पैड 7 के भारतीय वेरिएंट को स्पॉट किया गया है। भारतीय वेरिएंट में क्या होगा खास, आप भी जानिए…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

शाओमी अपने दमदार टैबलेट को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि Xiaomi वैश्विक बाजारों के लिए दो नए टैबलेट - Xiaomi Pad 7 और Xiaomi Pad 7 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले, गीकबेंच डेटाबेस पर वेनिला पैड 7 के भारतीय वेरिएंट को स्पॉट किया गया है, जिससे इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इस टैब में हैवी रैम के साथ तेजतर्रार और शक्तिशाली प्रोसेसर मिलेगा। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

Xiaomi Pad 7 का भारतीय वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट

गीकबेंच डेटाबेस पर इस टैबलेट को 2410CRP4CI मॉडल नंबर के साथ देखा गया है, जहां 'I' का मतलब 'भारतीय वेरिएंट' है। टैबलेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1877 और मल्टीकोर टेस्ट में 5106 स्कोर किया है।

इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चलता है कि यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा और यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओएस पर चलेगा।

ये भी पढ़ें:8000mAh की बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज के साथ आया Tecno Pad

Xiaomi Pad 7 सीरीज: अब तक सामने आई यह डिटेल

हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर इसी मॉडल नंबर के साथ स्टैंडर्ड पैड 7 को देखा गया था। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पैड 7 टैबलेट सीरीज पहले ही लॉन्च कर दी है।

दोनों डिवाइस में 11.2 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, एचडीआर10 सपोर्ट और डॉल्बी विजन समेत कई खास फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। रेगुलर पैड 7 स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है। पैड 7 में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है, जबकि पैड 7 प्रो में 50 मेगापिक्सेल का रियर सेंसर है।

हालांकि ये स्पेसिफिकेशन वैश्विक और भारतीय वेरिएंट के लिए एक जैसे ही रहने चाहिए, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि कंपनी ने अभी तक इसके अंतरराष्ट्रीय रोलआउट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसलिए, आधिकारिक जानकारी के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें