फ्लिप फोल्ड होने वाला पहला फोन लाया शाओमी, साथ 42 घंटे चलने वाले ईयरबड्स भी लॉन्च
शाओमी ने अपना पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi MIX Flip की, जिसे कंपनी ने आज वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। ब्रांड 42 घंटे चलने वाले Redmi Buds 6 ईयरबड्स भी लेकर आया है।
शाओमी ने अपना पहला फ्लिप फोल्डेबल फोन लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi MIX Flip की, जिसे कंपनी ने आज वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया है। जुलाई में चीन में लॉन्च होने के बाद यह फोन अब ग्लोबली लॉन्च किया गया है। बता दें कि यह शाओमी का पहला क्लैमशेल फोल्डिंग स्मार्टफोन है। फोन में 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है, जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है। इसमें 16GB तक रैम और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। फिलहाल, शाओमी ने MIX Flip को चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है, लेकिन भारत में इसके लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। ब्रांड 42 घंटे चलने वाले Redmi Buds 6 ईयरबड्स भी लेकर आया है। चलिए एक नजर डालते हैं अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत पर...
Xiaomi MIX Flip की कीमत और खासियत
शाओमी मिक्स फ्लिप की कीमत 1299 यूरो (लगभग 1,21,000 रुपये) है, यह कीमत इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है। शाओमी फोल्डेबल को यूरोप में खरीदा जा सकता है। अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे ब्लैक और पर्पल कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन में UTG ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.86-इंच 1.5K TCL C8+ LTPO प्राइमरी डिस्प्ले है। बाहर की तरफ, शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 4-इंच 1.5K TCL C8+ LTPO कवर डिस्प्ले है। प्राइमरी और कवर डिस्प्ले दोनों में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर चलता है। यह चिपसेट गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 को भी पावर देता है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4780mAh की बैटरी है। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है। फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो सेंसर है, जो कवर डिस्प्ले पर लगा है। प्राइमरी डिस्प्ले पर 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है।
Redmi Buds 6 ईयरबड्स की कीमत और खासियत
शाओमी रेडमी बड्स ईयरबड्स की कीमत 199 युआन (करीब 2300 रुपये) है और इसे सियान, व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। रेडमी बड्स 6 में डुअल-ड्राइवर एकॉस्टिक स्ट्रक्चर है, जिसमें 12.4 मिमी टाइटेनियम कोटेड डायाफ्राम ड्राइवर को 5.5 मिमी माइक्रो पीजोइलेक्ट्रिक सिरेमिक ड्राइवर के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप डीप बास और क्लियर ट्रेबल के साथ रिच, डायनामिक साउंड सुनिश्चित करता है।
ईयरबड्स चार EQ साउंड मोड से भी लैस हैं, जिससे यूजर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। नॉइज कैंसिलेशन की बात करें तो, रेडमी बड्स 6 अपने 49dB शोर कम करने वाले सिस्टम की बदौलत 99.6% तक के एनवायरनमेंट शोर को रोक सकता है। AI नॉइज रेजिस्टेंट द्वारा स्पोर्टे डुअल माइक्रोफोन, 9 मीटर/सेकंड तक की हवा की गति वाली स्थितियों में भी हवा के शोर को प्रभावी ढंग से कम करने में सक्षम हैं।
कंपनी का दावा है कि रेडमी बड्स 6 ईयरबड्स केस के साथ फुल चार्ज में कुल 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। अकेले ईयरबड्स फुल चार्ज में 10 घंटे तक लगातार चल सकते हैं। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, जिससे केवल 10 मिनट चार्जिंग में ईयरबड्स 4 घंटे तक प्लेबैक टाइम देते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर लंबे तक बिना चार्ज किए म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।