Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi mix flip global market price and launch date reveal

यहां दोगुनी कीमत में मिलेगा शाओमी का पहला फ्लिप फोन, सामने आई लॉन्च डिटेल

शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह ब्रांड का पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। अब वैश्विक बाजारों के लिए इसकी कीमत सामने आ गई है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 10:40 AM
share Share

शाओमी ने इस महीने की शुरुआत में चीन में Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह ब्रांड का पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन है। इसके साथ कंपनी ने शाओमी मिक्स फोल्ड 4 और रेडमी K70 अल्ट्रा को भी लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन के जल्द ही वैश्विक बाजारों में भी आने की उम्मीद है और कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने Xiaomi Mix Flip की लॉन्च डेट और रिटेल प्राइस का भी खुलासा किया है। बता दें कि फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है और इसमें 4.01 इंच का आउटर एमोलेड स्क्रीन है।

Xiaomi Mix Flip की ग्लोबल लॉन्च डेट (संभावित)

शाओमी मिक्स फ्लिप के यूरोप में लॉन्च होने की पुष्टि शाओमी के बुल्गारिया के कंट्री मैनेजर ने Mobile Bulgaria को दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन 15 अगस्त के बाद ईस्टर्न यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इससे पता चलता है कि शाओमी मिक्स फ्लिप को अगस्त के फर्स्ट हाफ में देश में लॉन्च किया जाएगा।

वैश्विक बाजारों में इतनी होगी फोन की कीमत

कंपनी के एग्जीक्यूटिव का हवाला देते हुए, पब्लिकेशन ने बताया कि शाओमी मिक्स फ्लिप की कीमत यूरोप में BGN 2,600 (लगभग 1,20,800 रुपये) होगी। यह यूरोप में Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत से काफी ज्यादा है, जिसकी शुरुआती कीमत EUR 1,200 (लगभग 1,09,300 रुपये) है। चीन में, Mix Flip की बेस स्टोरेज CNY 5,999 (लगभग 69,300 रुपये) से शुरू होती है।

ये भी पढ़े:लेनोवो लाया गजब का टैबलेट, डिस्प्ले में मिलेगा एकदम पेपर वाला एक्सपीरियंस

Xiaomi Mix Flip के बेसिक स्पेसिफिकेशन

19 जुलाई को चीन में लॉन्च हुआ शाओमी मिक्स फ्लिप फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलता है। इसमें 6.86-इंच 1.5K (1224x2912 पिक्सेल) फ्लेक्सिबल एमोलेड इनर स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है, साथ ही 4.01-इंच 1.5K (1392x1280 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन और फ्लेक्सिबल एमोलेड पैनल के साथ कवर स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी का पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन डुअल आउटर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50-मेगापिक्सेल लाइट फ्यूजन 800 प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सेल ओमनीविजन OV60A40 सेंसर है, जिसे 2x ऑप्टिकल जूम वाले टेलीफोटो लेंस के साथ जोड़ा गया है। ये कैमरे Leica द्वारा ट्यून किए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फ्रंट में 32-मेगापिक्सेल का OV32B सेंसर है।

शाओमी मिक्स फ्लिप में 1TB तक का UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

शाओमी मिक्स फ्लिप में टाइप-सी पोर्ट और 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4780mAh की बैटरी है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी के अनुसार, इसका डाइमेंशन 167.5x74.02x16.19 एमएम (फोल्ड होने पर) और वजन 192 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें