Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi launched Robot Vacuum Cleaner X10 can do sweeping and mopping for 2 hours

झाड़ू-पोछा करने की टेंशन खत्म, Xiaomi लाया नया रोबोट वैक्यूम क्लीनर, एक बार चार्ज कर 2 घंटे तक करेगा सफाई

Xiaomi ने भारतीय बाजार में एक नया वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है जो महीन डस्ट और पालतू जानवरों के बालों को भी बहुत आसानी से खींच लेता है और बेहतरीन सफाई कर सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 09:01 AM
share Share

Xiaomi ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं और इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने आज देश में 5 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है। Xiaomi ने आज एक नया बजट फोन, वायरलेस इयरफ़ोन, रोबोट वैक्यूम क्लीनर और दो पावर बैंक लॉन्च किया है। यह Robot Vacuum Cleaner पहले से अन्य मार्केट्स में उपलब्ध है, अब इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। शाओमी के अनुसार, यह महीन डस्ट और पालतू जानवरों के बालों को भी बहुत आसानी से खींच लेता है और बेहतरीन सफाई कर सकता है।

 

Xiaomi रोबोट वैक्यूम क्लीनर X10 की कीमत

शाओमी ने अपने नए वैक्यूम क्लीनर की कीमत 29,999 रुपये रखी है। इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को आप 15 जुलाई से दोपहर 12 बजे से खरीद सकते हैं। इस क्लीनर को आप mi.om से खरीद सकते हैं।

 

 

Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 के फीचर्स

कंपनी ने आज अपना नया Xiaomi रोबोट वैक्यूम क्लीनर X10 मॉडल पेश किया। ब्रांड का कहना है कि इस बढ़िया वैक्यूम क्लीनर में ड्यूल ऑटो-खाली वेंट, 2.5L हाई क्वालिटी वाले डिस्पोजेबल बैग है जिससे 60 बार पूरी सफाई की जा सकती है। इसमें 200ml का वाटर टैंक दिया गया है जिससे कि यह 80 मिनट तक पौंछा कर सकता है। कंपनी के अनुसार, ये क्लीनर एलडीएस लेजर नेविगेशन से लैस है जो सटीक मैपिंग प्रदान करता है।

इसमें 4000Pa सक्शन पावर है, जिसके बारे में Xiaomi का कहना है कि यह अलग-अलग जगह से गंदगी और मलबे को प्रभावी ढंग से हटा सकता है। वैक्यूम क्लीनर में 17000Pa सक्शन पावर वाला एक आटोमेटिक सफाई स्टेशन भी शामिल है। इसमें LDS लेजर नेविगेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से यह पूरे घर को स्कैन करके उसका नक्शा बना लेता है और हर एक कोने में क्लीनिंग कर लेता है।

इसमें 5200mAh की बैटरी है, जिसके बारे में ब्रांड का कहना है कि यह 240 मिनट तक का सफाई सेक्शन दे सकती है। इस वैक्यूम क्लीनर को Xiaomi Home ऐप के जरिए भी मैनेज किया जा सकता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें