Poco के इस फोन को नहीं मिलेगा अब कोई अपडेट, चेक करें कहीं आपका फोन तो नहीं
Poco यूजर्स को बड़ा झटका मिला है। कंपनी ने एंड ऑफ लाइफ (EOL) लिस्ट में एक और फोन को डाल दिया है। यह फोन Poco C31 है।
Poco यूजर्स को बड़ा झटका मिला है। कंपनी ने एंड ऑफ लाइफ (EOL) लिस्ट में एक और फोन को डाल दिया है। इस लिस्ट में शामिल हुए डिवाइसेज में एक और फोन शामिल हो गया है। यह फोन Poco C31 है। डिवाइस को अब फर्मवेयर अपडेट नहीं मिलेंगे। यानी इन डिवाइस के लिए कंपनी की तरफ से अब कोई नया फीचर रिलीज नहीं होगा। स्मार्टफोन को भारत में 30 सितंबर, 2021 को लॉन्च किया गया था। पोको C31 को अपना आखिरी MIUI 12.5 अपडेट जुलाई 2023 में प्राप्त हुआ था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि पोको C31 को कोई अपडेट नहीं मिलेगा।
लिस्ट में शामिल हैं ये फोन्स
लिस्ट में शामिल हुए डिवाइसेज का नाम-
- शाओमी MIX 4
- शाओमी पैड 5 प्रो
- शाओमी पैड 5
- पोको F3 जीटी
- पोको F3
- रेडमी K40 है।
बता दें कि शाओमी नए डिवाइस के लॉन्च होने के 2 से 3 साल बाद ओएस और सिक्योरिटी अपडेट को बंद करने का फैसला लिया है। सपोर्ट बंद होने का मतलब यह नहीं है कि फोन और स्मार्टफोन अब काम नहीं करेंगे। आपका फोन वैसे ही काम करेगा जैसे पहले करता था।
आप अभी भी इन डिवाइसेज को पहले की तरफ यूज करना जारी रख सकते हैं, लेकिन अपडेट में कंपनी की तरफ से मिलने वाले नए फीचर अब आपके डिवाइस तक नहीं पहुंचेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।