360° साउंड वाला स्पेशल एडिशन स्पीकर लाया शाओमी, फुल चार्ज में 11 घंटे चलेगा, इतनी है कीमत
शाओमी ने अपने यूनिक कलर स्कीम वाले स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने चाइनीज न्यू ईयर के अवसर पर अपने मिनी ब्लूटूथ स्पीकर का लिमिटेड एडिशन बरगंडी रेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 11 घंटे तक गाने सुना सकता है।
शाओमी ने अपने यूनिक कलर स्कीम वाले स्पीकर को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने चाइनीज न्यू ईयर के अवसर पर अपने मिनी ब्लूटूथ स्पीकर का लिमिटेड एडिशन बरगंडी रेड वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 11 घंटे तक गाने सुना सकता है। इसमें चमकने वाली RGB लाइट्स भी हैं, जो इसके लुक को और भी ज्यादा बेहतरीन बनाती हैं। इसमें 360° साउंड मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...
शाओमी बरगंडी रेड मिनी ब्लूटूथ स्पीकर
कंपनी का कहना है कि बरगंडी रेड स्पीकर फुल रेंज स्पीकर्स के साथ 3-यूनिट एकॉस्टिक डिजाइन का उपयोग करके 360° साउंड प्रदान करता है, जो हर तरफ एक बैलेंस्ड साउंड का एक्सपीरियंस मिलता है। यह स्पीकर IP67 रेटिंग के साथ कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए बनाया गया है। यह डस्ट रेजिस्टेंट होने के साथ-साथ वॉटर रेजिस्टेंट भी हैं, जिससे इसे किसी भी मौसम और कंडीशन में बिंदास यूज किया जा सकता है।
फुल चार्ज में 11 घंटे गाने सुनाएगा
इसमें 2000mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज करने पर 11 घंटे तक का प्ले टाइम प्रदान करती है और इसे चार्ज होने में केवल 1.8 घंटे का समय लगता है। डिवाइस तेज और ईजी पेयरिंग के लिए ब्लूटूथ 5.3 और एनएफसी का सपोर्ट करता है। Xiaomi का हाइपरओएस कनेक्ट और मिजिया ऐप ओवर-द-एयर अपडेट और साउंड कस्टमाइज़ेशन की अनुमति देता है, जिससे यूजर अपने लिस्निंग एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है।
स्पीकर में कस्टमाइजेबल RGB लाइट्स भी लगी हैं। टॉप लाइट स्ट्रिप को Mijia ऐप का इस्तेमाल करके एडजस्ट किया जा सकता है, जिससे यूजर किसी भी मौके के लिए मूड सेट कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
यह स्पेशल एडिशन स्पीकर शाओमी के फेस्टिव गिफ्ट कलेक्शन का हिस्सा है। चीन में यह स्पेशल एडिशन स्पीकर 20 दिसंबर, 2024 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ऑफर के तहत, इसकी कीमत 199 युआन (करीब 2300 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।