Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15 ultra to come with 200mp telephoto camera

इस फोन में मिलेगी DSLR जैसी फोटो क्वालिटी, 200MP कैमरे के साथ आ रहा यह मॉडल; देखें खासियत

अब DSLR कैमरा खरीदने का झंझट खत्म, क्योंकि अब फोन में ही आपको DSLR वाली फोटो क्वालिटी मिल जाएगी। शाओमी एक तगड़े कैमरे वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 15 Ultra की।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 10:08 AM
share Share

अब DSLR कैमरा खरीदने का झंझट खत्म, क्योंकि अब फोन में ही आपको DSLR वाली फोटो क्वालिटी मिल जाएगी। शाओमी एक तगड़े कैमरे वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 15 Ultra की। बता दें कि Xiaomi 14 Ultra को कंपनी ने फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में लॉन्च किया गया था और कहा जा रहा है कि अगले साल इसी समय इसका सक्सेसर भी आएगा। फिलहाल कंपनी ने अभी तक अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही ऑनलाइन सामने आ गए हैं। शाओमी 14 अल्ट्रा की तरह, अपकमिंग शाओमी 15 अल्ट्रा में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। इसके क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस होने की संभावना है, जिसे फिलहाल अनाउंस नहीं किया गया है।

सामने आई Xiaomi 15 Ultra की कैमरा डिटेल्स

टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के वीबो पोस्ट के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। कहा जा रहा है कि इसमें 4.x जूम के साथ 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा। एक अन्य टिप्स्टर आइस यूनिवर्स (@UniverseIce) ने भी एक्स पर इस अफवाह को दोहराया है।

ये भी पढ़े:देश का सबसे सस्ता 5G फोल्डेबल फोन, कीमत ₹29000 से कम; रैम और कैमरा सब दमदार

200 मेगापिक्सेल का जूम लेंस शाओमी 14 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप पर एक बड़ा अपग्रेड होगा। बता दें कि मौजूदा मॉडल में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल के चार सेंसर हैं। मेन 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT900 कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है और 3.2x ऑप्टिकल जूम और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ दो अन्य 50-मेगापिक्सेल के सोनी IMX858 सेंसर हैं। चौथा कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है।

आगे की तरफ, इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सेल का कैमरा है। बता दें कि शाओमी 14 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और कहा जा रहा है कि शाओमी 15 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 होगा।

Xiaomi 14 Ultra की कीमत और खासियत

कहा जा रहा है कि Xiaomi Ultra 15 का लॉन्च 2025 की शुरुआत में हो सकता है। शाओमी 14 अल्ट्रा को भारत में मार्च में सिंगल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत 99,999 रुपये थी।

यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस के साथ आता है और इसमें 6.73-इंच WQHD+ एलटीपीओ एमोलेड माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड, 80W वायरलेस और 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। शाओमी 14 अल्ट्रा में धूल और पानी के बचाव के लिए IP68 रेटिंग है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें