Xiaomi ला रहा 200MP कैमरे वाला नया फोन, 24GB रैम के साथ मिल सकती है 6200mAh की बैटरी
शाओमी 15 अल्ट्रा जल्द मार्केट में लॉन्च होगा। यह फोन 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस के साथ आ सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में 24जीबी तक की रैम और 6200mAh की बैटरी भी ऑफर कर सकती है। हाल में इसे EEC सर्टिफिकेशन भी मिला है।
शाओमी आजकल अपने नए स्मार्टफोन लाइनअप- Xiaomi 15 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शाओमी इस सीरीज के नए फोन्स को 23 अक्टूबर को लॉन्च करने वाला है। सबसे पहले ये डिवाइस चीन में लॉन्च होंगे। इस सीरीज का टॉप एंड वेरिएंट शाओमी 15 अल्ट्रा हो सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसको अगले साल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस फोन को चीन के साथ यूरोप और भारत में लॉन्च कर सकती है।
लॉन्च से पहले इस फोन को EEC सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन रूस के साथ यूरोप और एशियाई मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस, 24जीबी तक की रैम और 6200mAh की बैटरी के साथ कई शानदार फीचर देने वाली है।
10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला कैमरा
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस देने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि यह कैमरा शानदार जूम ऑफर करेगा। साथ ही इसमें लो-लाइट टेलीफोटो और अल्ट्रा-टेलीफोटो मैक्रो मोड्स दिए जा सकते हैं। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा सेंसर शाओमी 14 अल्ट्रा की तरह 1 इंच हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाले बड़ा सेंसर लो-लाइट में हाई-क्वॉलिटी फोटो कैप्चर करेगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन में दिया जाने वाला 200 मेगापिक्सल का कैमरा सैमसंग के HP3 सेंसर से लैस होगा और यह 10x ऑप्टिकल जूम भी सपोर्ट करेगा।
6200mAh बैटरी और 24जीबी तक की रैम
परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दे सकती है सकती है। इस चिपसेट को अब स्नैपड्रैगन 8 एलीट के नाम से भी जाना जाता है। फोन 24जीबी तक की रैम से लैस हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6200mAh की बैटरी दी जा सकती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करेगा। शाओमी के इस फोन में आपको चारों तरह माइक्रो-कर्वेचर डिजाइन के साथ 2K डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। वहीं, बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। फोन तीन मटीरियल- प्लेन लेदर, फाइबर ग्लास या सेरेमिक में आ सकता है।
(Photo: wccftech)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।