Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15 ultra camera display and battery details leak

200MP कैमरे के साथ आ रहा शाओमी का नया फ्लैगशिप फोन, फुल वॉटरप्रूफ और बैटरी भी दमदार

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro चीन में लॉन्च हो चुके हैं, और अब ब्रांड सीरीज का अगला फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से पहले अल्ट्रा मॉडल की डिटेल सामने आ गई है। अपकमिंग फोन में 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है। देखें सामने आई डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro चीन में लॉन्च हो चुके हैं, और अब ब्रांड सीरीज का अगला फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर सकता है। अफवाहें हैं कि फोन 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले, अल्ट्रा मॉडल के कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जो हिंट देते हैं कि आने वाले फोन में हमें क्या-क्या मिलेगा। एक टिप्स्टर ने अब Weibo पोस्ट में, कथित Xiaomi 15 Ultra की डिटेल लीक हुई है। अपकमिंग फोन में 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है।

शाओमी अल्ट्रा सीरीज एक प्रीमियम फ्लैगशिप लाइनअप है, जो नंबर सीरीज (Xiaomi 14, Xiaomi 15) से ऊपर है और टॉप-एंड कैमरे और खूबसूरत लुक के साथ आते हैं।

xiaomi 15 ultra

Xiaomi 15 Ultra में क्या होगा खास

91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कथित शाओमी फोन की हार्डवेयर डिटेल को चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर शेयर किया है। माना जा रहा है कि यह Xiaomi 15 Ultra है, हालांकि अब पोस्ट को हटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि शाओमी फोन में शाओमी 14 अल्ट्रा के समान स्क्रीन साइज और रिजॉल्यूशन होगा, लेकिन किनारों पर छोटे कर्व होंगे। इसका मतलब है कि हम 6.73-इंच डिस्प्ले और 1440×3200 रिजॉल्यूशन की उम्मीद कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कैसा होगा ऐप्पल का पहला फोल्डेबल iPhone? सामने आई डिटेल, ये होगा खास

कहा जा रहा है कि फ्लैगशिप में f/1.63 अपर्चर वाला 1-इंच का मेन कैमरा होगा, लेकिन इसमें वेरिएबल अपर्चर का कोई जिक्र नहीं है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का शॉर्ट-डिस्टेंस (संभवतः 2x) जूम टेलीफोटो लेंस और 200 मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जो संभवतः 4.3x जूम के साथ आएगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी 15 अल्ट्रा में IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है। बैटरी की बात करें तो फोन की बैटरी कैपेसिटी 5450mAh और 5800mAh सेल के बीच हो सकती है।

कंपेरिजन के लिए बता दें कि, शाओमी 14 अल्ट्रा में 5300mAh की बैटरी दी गई है। इसलिए, इसमें कोई बड़ा बैटरी अपग्रेड नहीं है, जैसा कि आजकल ज्यादातर दूसरे फ्लैगशिप में देखने को मिलता है।

Xiaomi 15 Ultra: अब तक सामने आई डिटेल

कुछ हफ्ते पहले Xiaomi 15 Ultra का कथित रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ था और इसमें कलर ऑप्शन और डिजाइन दिखाया गया था। जबकि फोन में बड़े उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल को बनाए रखने की बात कही गई है, लेकिन लेंस प्लेसमेंट को बदला जा सकता है।

प्रोसेसर: फोन अन्य शाओमी 15 सीरीज मॉडल की तरह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हो सकता है।

कैमरा: पहले लीक में दावा किया गया था कि शाओमी 15 अल्ट्रा में f/1.6 अपर्चर और 23mm इक्विवैलेंट फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा होगा और इसमें 50 मेगापिक्सेल का सैमसंग ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का ओमनीविजन OV32B सेंसर हो सकता है।

फास्ट चार्जिंग: अल्ट्रा मॉडल में 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और संभवतः 80W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। यह शाओमी 14 अल्ट्रा जैसा ही कॉम्बीनेशन है।

स्क्रीन: शाओमी 15 अल्ट्रा में 2K LTPO माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। रेंडर में फोन को काले और सफेद रंग में दिखाया गया है।

Xiaomi 14 Ultra को भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। संभावना है कि Xiaomi 15 Ultra को चीन और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने के बाद भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें