Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15 tipped to come with amoled display and snapdragon 8 elite processor

एमोलेड डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रहा वॉटरप्रूफ शाओमी 15, लॉन्च से पहले डिटेल लीक

Xiaomi 15 Series जिसमें तीन मॉडल - Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 Ultra शामिल हैं तो जल्द चीन में लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्स्टर ने Xiaomi 15 के लगभग सारे स्पेक्स लीक कर दिए हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 08:56 PM
share Share

Xiaomi अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 15 Series की। कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द इन्हें चीन में लॉन्च करेगी। सीरीज में तीन स्मार्टफोन मॉडल शामिल होंगे - Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 Ultra। अब वेनिला मॉडल यानी शाओमी 15 की डिटेल्स एक टिप्स्टर ने लीक कर दी है। लीक में टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन क्वालकॉम के कथित स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसे आमतौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा, फोन के 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले और Leica-ट्यून्ड कैमरा सिस्टम के साथ आने की भी बात कही गई है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई लीक डिटेल्स पर...

शाओमी 15 के बेसिक स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, टिप्स्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने बताया है कि शाओमी 15 में 6.36-इंच का फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में Leica द्वारा ट्यून कियाा गया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें ओमनीविजन OV50H सेंसर वाला 50-मेगापिक्सेल कैमरा, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50-मेगापिक्सेल का 3.2x टेलीफोटो कैमरा शामिल है।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: 10 हजार से कम में मिल रहे ये आठ 5G फोन, सभी में 50MP कैमरा; लिस्ट
xiaomi 15

कथित शाओमी 15 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है जिसे अगले सप्ताह हवाई में आयोजित स्नैपड्रैगन समिट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 पर चल सकता है, जो एंड्रॉयड डिवाइस के लिए शाओमी का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है।

बरार ने यह भी बताया कि फोन में 5500mAh की बैटरी होगी जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन वॉटरप्रूफ होगा और यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

पिछले लीक से पता चलता है कि फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज हो सकता है। यह ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है। फोन को ग्लास या वेगन लेदर फिनिश में भी पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इंफिनिक्स जीरो फ्लिप vs टेक्नो फैंटम वी फ्लिप: इस फोन पर सीधे ₹25000 की छूट

इतनी हो सकती है Xiaomi 15 की कीमत (संभावित)

एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में शाओमी 15 की कीमत बेस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 4599 (लगभग 52,000 रुपये) से शुरू हो सकती है, जबकि टॉप-एंड 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5499 (लगभग 63,000 रुपये) होने का अनुमान है।

(कवर फोटो क्रेडिट-vopmart)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें