Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15 pro first look and colour option reveal check details

सामने आया Xiaomi 15 Pro का फर्स्ट लुक, तीन कलर में आएगा फोन, ये होगा खास

Xiaomi अपने दो नए दमदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी अपने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन मॉडल को इस महीने लॉन्च कर सकती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 01:13 PM
share Share

Xiaomi अपने दो नए दमदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी अपने Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन मॉडल को इस महीने लॉन्च कर सकती है, क्योंकि ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट से लैस होने वाले पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक हैं। हाल ही में स्मार्टप्रिक्स के हवाले से आए एक लीक से Xiaomi 15 Pro का रीफाइन्ड बैक डिजाइन सामने आ गया है।

प्रो मॉडल ने अपने पिछले मॉडल की तरह स्क्वायर कैमरा आइलैंड डिजाइन को बरकरार रखा है। हालांकि, कैमरा आइलैंड के बाहर फ्लैश लगा हुआ है, जिससे हिंट मिलता है कि कैमरा आइलैंड के अंदर एक एडिशनल कैमरा हो सकता है।

तीन कलर में आएगा फोन

सामने आए रेंडर्स से यह भी पता चलता है कि Xiaomi 15 Pro तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर में आएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी एक स्पेशल टाइटेनियम एडिशन भी पेश करेगा।

इसके अलावा, शाओमी लोगो का प्लेसमेंट और साइज भी समान है, और बीच का फ्रेम भी अपने पिछले मॉडल की तरह ही फ्लैट डिजाइन को बरकरार रखता है। कैमरा मॉड्यूल में लगे चार कैमरा कटआउट के बीचोंबीच LEICA ब्रांडिंग दी गई है, जो पिछले साल की तरह ही है।

Xiaomi 15 Pro
ये भी पढ़ें:3 महीने फ्री चलाएं 300 Mbps स्पीड वाला ब्रॉडबैंड, हर महीने मिलेगा 6500 GB डेटा

 

सीरीज में क्या होगा खास, चलिए नजर डालते हैं अब तक सामने आई जानकारी पर:

कैमरों की बात करें तो, Xiaomi 15 Pro में 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो (120 एमएम) दिए जाने की उम्मीद है, जो इसके पिछले मॉडल से काफी बेहतर है। फ्लैश को कैमरा मॉड्यूल के बाहर शिफ्ट किए जाने से पता चलता है कि फोन में दो टेलीफोटो कैमरे - एक 3x टेलीफोटो और एक 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो हो सकते हैं।

मिलेगी 6000mAh सिलिकॉन एनोड बैटरी

भले ही फोन अपने पिछले मॉडल जैसा ही दिखता हो, लेकिन शाओमी ने कथित तौर पर बड़ी बैटरी को एडजस्ट करने के लिए डिजाइन और इंटरनल हार्डवेयर को एडजस्ट किया है। टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने पहले दावा किया था कि फोन में 6000mAh की सिलिकॉन एनोड बैटरी है, जो Xiaomi 14 Pro की 4880mAh क्षमता से काफी बेहतर है।

बता दें कि सिलिकॉन एनोड बैटरियां पारंपरिक ग्रेफाइट-एनोड बैटरियों की तुलना में काफी अधिक एनर्जी डेंसिटी प्रदान करती हैं, जिससे एक छोटे साइज में ज्यादा कैपेसिटी को फिट करना आसान हो जाता है।

यह भी कहा जा रहा है कि पूरी Xiaomi 15 सीरीज एक नए डिस्प्ले मटेरियल की बदौलत बेहतर कलर रीप्रोडक्शन के साथ हाई पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगी। शाओमी 15 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलेगा, जो पिछले साल के चिपसेट की तुलना में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें