Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 15 India launch soon receives BIS certification know expected price dates features and more

फोटोग्राफी लवर्स की आएगी मौज, भारत आ रहा Xiaomi 15, दमदार कैमरा के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर भी

Xiaomi 15 के जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, क्योंकि यह फोन बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो गया है। फोन Leica पॉवरड ऑप्टिक्स फीचर के साथ आता है, जो शानदार फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही फोन में कई धांसू फीचर्स होंगे क्योंकि ये फोन प्रीमियम सेगमेंट में आएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:25 PM
share Share

पिछले महीने चीन में डेब्यू करने के बाद, Xiaomi 15 जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 15 के जल्द भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, क्योंकि यह फोन बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो गया है। Xiaomi 15 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और लेटेस्ट हाइपरओएस 2 के साथ आता है।

Xiaomi 15 सीरीज प्रीमियम सेगमेंट में आएगी। फोन Leica पॉवरड ऑप्टिक्स फीचर के साथ आता है। बता दें कि Xiaomi 14 को इस साल मार्च में 70,000 रुपये के सेगमेंट में भारत में लॉन्च किया गया था।

Xiaomi 15 को मिला BIS सर्टिफिकेशन

बीआईएस सर्टिफिकेशन फोन के मार्केटिंग नाम का खुलासा नहीं करता है लेकिन फोन का मॉडल नंबर 24129PN74I दिखाता है। यह एक अच्छा संकेत है कि कंपनी जल्द ही देश में फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:₹7999 में खरीदें 16GB रैम, 256GB ROM, 50MP AI कैमरे वाला फोन, फिर आई धाकड़ सेल

BIS लिस्टिंग में केवल वेनिला Xiaomi 15 की डिटेल है, प्रो मॉडल की नहीं। संभावना है कि प्रो मॉडल वाला भारत नहीं आएगा। जैसे की भारत में केवल Xiaomi 14 लॉन्च हुआ, Xiaomi 14 Pro नहीं। उम्मीद की जा रही है कि ब्रांड आने वाले दिनों में फोन को टीज़ करना शुरू कर किया है।

Xiaomi 15 की भारत में इतनी हो सकती है कीमत

पिछले साल, Xiaomi ने Xiaomi 14 को चीन में CNY 3999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जो भारत में आते ही 69,999 रुपये हो गई। अब कंपनी ने Xiaomi 15 को चीन में CNY ​​4,499 रुपये में लॉन्च किया है। इस कीमत से हम उम्मीद कर सकते हैं कि Xiaomi 15 संभवत भारतीय बाजार में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जाएगा।

Xiaomi 15 के फीचर्स और स्पेक्स (संभावित)

Xiaomi 15 फोन 6.36-इंच LTPO OLED डिस्प्ले के साथ 2670 x 1200 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आता है और इसमें 12GB या 16GB रैम होगी जो 1TB तक की स्टोरेज के साथ आती है।

यह Leica के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन के कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Xiaomi 15 में 5,400mAh की बैटरी है जो 90-वाट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50-वाट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित Xiaomi के नए हाइपरओएस 2.0 पर चलता है, इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग है।

ये भी पढ़ें:फोन को चार्ज करने की टेंशन खत्म, 7000mAh की बैटरी के साथ आ रहा Realme नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें