Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 14 ultra titanium edition repair cost revealed by company

गलती से भी खराब न हो जाए Xiaomi का यह फोन, बनवाने में लग जाएंगे 35 हजार रुपये

सैटेलाइट कम्युनिकेशन और बेहद प्रीमियम डिजाइन वाले इस शाओमी फोन को बनवाने के लिए यूजर्स को 35 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। कंपनी ने जो रिपेयर कॉस्ट बताई है, उसके अनुसार फोन के मदरबोर्ड को रिप्लेस कराने की कीमत 3030 युआन (करीब 35,500 रुपये) है। आइए जानते हैं डीटेल।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 March 2024 03:20 PM
share Share

स्मार्टफोन खराब हो जाए तो हम सब काफी परेशान हो जाते हैं। वहीं, अगर शाओमी का नया स्मार्टफोन- Xiaomi 14 Ultra Titanium Edition बिगड़ जाए, तो यह परेशानी काफी बड़ी हो सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल रिपेयर प्राइस की जानकारी दे दी है। सैटेलाइट कम्युनिकेशन और बेहद प्रीमियम डिजाइन वाले इस फोन को बनवाने के लिए यूजर्स को 35 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। कंपनी ने जो रिपेयर कॉस्ट बताई है, उसके अनुसार फोन के मदरबोर्ड को रिप्लेस कराने की कीमत 3030 युआन (करीब 35,500 रुपये) है। आइए जानते हैं कि फोन के बाकी पार्ट को रिप्लेस कराने के लिए यूजर्स को कितने पैसे खर्च करने होंगे।

फोन की स्क्रीन अगर टूट गई है या इसके डिस्प्ले में कोई समस्या है, तो इसे ठीक कराने का खर्चा 1690 युआन (करीब 19,800 रुपये) है। इसी तरह फोन के वाइड-ऐंगल रियर कैमरा का रिप्लेसमेंट कॉस्ट 1000 युआन (करीब 11,700 रुपये) है। रियर में दिए गए अल्ट्रा-वाइड कैमरे को बदलवाने के लिए यूजर्स को अपनी जेब से 490 युआन (करीब 5,750 रुपये) देने होंगे।

ये भी पढ़ें:1 से 3 अप्रैल के बीच लॉन्च होंगे ये धांसू फोन, लिस्ट में वनप्लस और मोटो भी

फोन में लगा फ्रंट कैमरा अगर टूट गया है, तो इसे ठीक कराने का पूरा खर्चा 60 युआन (करीब 704 रुपये) है। इसके सब-बोर्ड का रिप्लेसमेंट कॉस्ट 50 युआन (करीब 586 रुपये) और स्पीकर का रिप्लेसमेंट कॉस्ट 30 युआन (करीब 352 रुपये) है। फोन की बैटरी को बदलवाने के लिए कंपनी यूजर्स से 179 युआन (करीब 2,100 रुपये) लेगी।

शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.73 इंच का LTPO डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे लगे हैं। वहीं, सेल्फी के लिए शाओमी के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5300mAh की बैटरी दी गई है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें