Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 14 civi dual colour special edition soon to launched in india

अब भारत में धूम मचाएगा शाओमी का दो कलर वाला फोन, कंपनी ने शेयर किया वीडियो टीजर

Xiaomi जल्द ही भारत में Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने चीन में अपकमिंग 14 CIVI मॉडल को CIVI 4 Pro नाम से पहले ही लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 10:19 AM
share Share

Xiaomi जल्द ही भारत में Xiaomi 14 CIVI को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने चीन में अपकमिंग "14 CIVI" मॉडल को "CIVI 4 Pro" नाम से पहले ही लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में एक जैसे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं। चीन में, शाओमी ने डुअल-कलर थीम के साथ CIVI 4 Pro का नया कस्टम कलर एडिशन लॉन्च किया है। नया स्पेशल एडिशन फोन भारत में भी उपलब्ध हो सकते हैं।

शाओमी इंडिया ने हाल ही में ट्विटर पर एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि इसमें Xiaomi CIVI 4 Pro के स्पेशल एडिशन में इस्तेमाल किए गए कस्टम कलर्स से मिलती-जुलती थीम है।

देखें Xiaomi 14 CIVI का टीजर वीडियो

शाओमी के डुअल कलर के डिजाइन में ब्लैक, ब्लू, पिंक और ग्रे शामिल हैं। इन स्पेशल एडिशन का कुछ हिस्से वीगन लेदर से बना है। हालांकि शाओमी इंडिया ने यह कंफर्म नहीं किया है कि अपकमिंग शाओमी 14 सिवी में डुअल कलर ऑप्शन होगा या नहीं, लेकिन टीजर से इतना जरूर पता चलता है कि शाओमी ने भारत के लिए एक सरप्राइज प्लान किया है।

चलिए अब नजर डालते हैं Xiaomi Civi 4 Pro की खासियत पर:

Xiaomi 14 CIVI Dual Tone Color

बड़ा OLED डिस्प्ले और हैवी रैम

चीन में लॉन्च हो चुके Xiaomi Civi 4 Pro में 6.55-इंच 1.5K (2750x1236 पिक्सेल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है। फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह शाओमी के हाइपरओएस को चलता है।

32MP के दो सेल्फी कैमरे

फोटोग्राफी के लिए, फोन में Leica सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में Leica ऑप्टिक्स समिलक्स लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 50 एमएम Leica प्रोफेशनल पोर्ट्रेट लेंस के साथ एक और 50-मेगापिक्सेल सेंसर और 112-डिग्री लीका अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में दो 32 मेगापिक्सेल के सेंसर हैं।

फास्ट चार्जिंग और तगड़ी बैटरी

फोन में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी। फोन 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, बेइदौ, गैलीलियो, ग्लोनास, जीपीएस, नाविक, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। यह इंफ्रारेड सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है।

स्टैंडर्ड ग्लास फिनिश Xiaomi Civi 4 Pro का डाइमेंशन 157.2x72.77x7.45 एमएम और इसका वजन 179.3 ग्राम है। जबकि, ग्लास और लेदर फिनिश वाले वेरिएंट की मोटाई 7.75 एमएम और वजन 180.9 ग्राम है।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

चीन में Xiaomi Civi 4 Pro की कीमत बेस 12GB+256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,600 रुपये) से शुरू होती है। इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,100 रुपये) और 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 41,500 रुपये) है। Xiaomi Civi 4 Pro ब्रीज ब्लू, सॉफ्ट मिस्ट पिंक, स्प्रिंग वाइल्ड ग्रीन और स्टारी ब्लैक स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, यह तीन कस्टम, लिमिटेड एडिशन कलर कॉम्बीनेशन में भी आता है, जिसमें ब्लैक एंड ब्लू, ब्लैक एंड पिंक और ब्लैक एंड व्हाइट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें