हजारों यूजर्स के लिए डाउन हुआ X, नहीं कर पा रहे पोस्ट, दिख रहा एरर का मेसेज
X आज सुबह हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया। Downdetector.com पर यूजर्स ने X डाउन होने की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूएस में 36500 से ज्यादा यूजर्स ने X डाउन होने की बात कही।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X आज सुबह हजारों यूजर्स के लिए डाउन हो गया। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com पर यूजर्स ने X डाउन होने की शिकायत की। डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूएस में 36,500 से ज्यादा यूजर्स ने X डाउन होने की बात कही। वहीं, कनाडा में X आउटेज को 3300 से ज्यादा, यूके में 1600 और भारत में 700 से ज्यादा यूजर्स ने रिपोर्ट किया।
पोस्ट देखने में हुई परेशानी
X डाउन होने के कारण यूजर अपने पोस्ट्स को नहीं देख पा रहे थे। इसकी जगह यूजर्स को 'Something went wrong' और 'Try Reloading' का मेसेज दिख रहा था। इस आउटेज की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। कंपनी ने भी अभी इस आउटेज के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।
यूजर्स ने शेयर किए मजेदार मीम
X डाउन होते ही यूजर मजेदार मीम्स शेयर करने लगे। एक यूजर ने बालकनी में खड़े खूब सारे लोगों का फोटो शेयर करके लिखा कि ये लोग देखने आए हैं कि X डाउन होने के बाद दुनिया कहीं खत्म तो नहीं हो गई।
इस महीने की शुरुआत में भी हुआ था डाउन
यह पहली बार नहीं है, जब X डाउन हुआ है। इसी महीने की शुरुआत में X की सर्विसेज थोड़ी देर के लिए डाउन हो गई थीं। इस आउटेज में भी यूजर्स को पोस्ट्स को ऐप में ऐक्सेस करने में परेशानी हो रही थी। X पर यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर कई मीम भी शेयर किए थे।
कुछ हफ्ते पहले मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहा Spaces बातचीत एक आउटेज की वजह से बाधित हो गई थी। मस्क ने इसे एक बड़ा साइबर अटैक बताया था। मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा और इसका नाम बदल कर X कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।