Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp Users Soon Get New Feature To Generate AI Profile Photos

WhatsApp प्रोफाइल फोटो में अच्छी फोटो लगाने की टेंशन खत्म, AI से बनेगी खूबसूरत तस्वीर

WhatsApp एक नए टूल पर काम कर रहा है जो यूजर्स को AI का उपयोग करके प्रोफ़ाइल फोटो बनाने की सुविधा देगा। नई AI-जनरेटेड प्रोफ़ाइल फोटो यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।

WhatsApp प्रोफाइल फोटो में अच्छी फोटो लगाने की टेंशन खत्म, AI से बनेगी खूबसूरत तस्वीर
Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 10:40 AM
हमें फॉलो करें

WhatsApp एक नए टूल पर काम कर रहा है जो यूजर्स को जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके प्रोफ़ाइल फोटो बनाने की सुविधा देगा। WhatsApp पहले से ही यूजर्स को एआई स्टिकर बनाने की अनुमति देता है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैसेजिंग ऐप अब एक फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को AI प्रोफ़ाइल फ़ोटो बनाने की अनुमति देगा। हालांकि, नई AI-जनरेटेड प्रोफ़ाइल तस्वीरें यूजर्स को अपने व्हाट्सऐप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।

 

व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को भविष्य के अपडेट के लिए निर्धारित एआई-ऑपरेटड प्रोफ़ाइल फ़ोटो प्रोड्यूस करने की अनुमति देता है। एआई-जनरेटेड फोटो का उपयोग करके, यूजर्स ओरिजिनल फ़ोटो शेयर करने से बच सकेंगे।

 

एआई-जनरेटेड प्रोफाइल फोटो तैयार करने का फीचर डेवलपमेंट फेज में है। व्हाट्सएप ने हाल ही में चैट फिल्टर फीचर शुरू किया है। जो यूजर्स को ढूंढने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

AI करेगा चैटिंग

WhatsApp यूजर्स एआई की मदद से अपने डेली के काम को बेहद आसान बना पाएंगे। मान लीजिए आप मेटा पर एक अच्छा सा मैसेज लिखना चाहते हैं, तो कुछ प्वाइंटर देकर आप एआई से मैसेज लिखवा सकते हैं। अभी तक इस काम के लिए एक थर्ड पार्टी एआई ऐप का यूज किया जाता था। लेकिन अब इसे मेटा ने अपने व्हाट्सऐप में रोलआउट करना शुरू कर दिया है। 

 

> व्हाट्सऐप ओपन करें।

> इसके बाद बॉटम राइट कॉर्नर पर Meta AI आइकन पर टैप करें।

> अब Meta AI चैटबॉक्स ऑप्शन नजर आएगा।

> फिर आप कई तरह के सवाल पूछ पाएंगे। साथ ही इमेज जनरेशन समेत कई अन्य काम कर पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें