Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp users now select hd quality as default for photos and videos check steps

वॉट्सऐप पर HD क्वालिटी में शेयर होंगे सारे फोटो-वीडियो, बस एक बार ऑन करें ये सेटिंग

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए, बार-बार सेटिंग में चेंज नहीं करना पड़ेगा। अब आप केवल एक टैप में HD फोटो-वीडियो सेंड कर पाएंगे। देखें स्टेप्स

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 06:42 PM
share Share

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब HD क्वालिटी में फोटो भेजने के लिए, बार-बार सेटिंग में चेंज नहीं करना पड़ेगा। अब आप केवल एक टैप में HD फोटो-वीडियो सेंड कर पाएंगे। चलिए बताते हैं कैसे? बता दें कि, पिछले साल अगस्त में, वॉट्सऐप ने ऐप पर हाई-क्वालिटी वाली तस्वीरें शेयर करने की सुविधा पेश की थी। वर्तमान में यूजर्स को स्टैंडर्ड क्वालिटी से 6 गुना बड़ी फोटो भेजने के लिए बार-बार सेटिंग में चेंज करना पड़ता है। एचडी क्वालिटी में किसी भी फोटो को भेजने के लिए, यूजर्स को पहले गैलरी से उस फोटो को सिलेक्ट करना पड़ता है और फिर एचडी सेटिंग पर टैप करके एचडी रिजॉल्यूशन को सिलेक्ट करना होता है। लेकिन वॉट्सऐप ने अब यह झंझट खत्म कर दिया है और अब एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स, एचडी मीडिया को डिफॉल्ट के रूप में भेज सकते हैं।

एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप का लेटेस्ट बीटा अपडेट 2.23.7.17 वर्जन अपने साथ एक बहुत जरूरी बदलाव लाता है। बीटा यूजर्स अब ऑटोमैटिकली दूसरों को एचडी मीडिया भेज सकते हैं। अब एचडी सेटिंग्स के साथ बार-बार खिलवाड़ नहीं करना पड़ेगा, बल्कि आप एक टैप से एचडी तस्वीरें भेज सकते हैं।

वॉट्सऐप का नया बीटा अपडेट, ऐप में एक नई सेटिंग जोड़ता है, जो यूजर्स को डिफॉल्ट मीडिया अपलोड क्वालिटी चुनने देता है। यूजर्स या तो स्टैंडर्ड क्वालिटी या एचडी क्वालिटी रखना चुन सकते हैं। पहले वाला भेजने में तेज है लेकिन फोटो पूरी तरह से कम्प्रेस्ड होगी। बाद वाला ऑप्शन, हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश करेगा और फाइल का साइज 6 गुना बड़ा होगा (हालांकि, अभी भी फुल रिजॉल्यूशन नहीं है)।

यदि आप एचडी क्वालिटी को डिफॉल्ट के रूप में चुनते हैं, तो आप ऐप पर ऑटोमैटिकली एचडी क्वालिटी में तस्वीरें भेज सकते हैं। आइए देखें कि आप वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो के लिए एचडी क्वालिटी को डिफॉल्ट के रूप में कैसे सेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹199 के रिचार्ज में 13+ ओटीटी और 400 चैनल्स, फोन-TV सब पे देख सकेंगे

वॉट्सऐप पर फोटो के लिए एचडी क्वालिटी को डिफॉल्ट सेट करने के स्टेप्स:

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने एंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना है। ध्यान दें कि लेटेस्ट बीटा अपडेट प्राप्त करने के लिए आपको वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के लिए साइन अप करना होगा, जो इस मामले में 2.23.7.17 है।

स्टेप 2: अगर आप, लेटेस्ट बीटा अपडेट पर हैं, तो ऐप ओपन करें और सेटिंग्स पर जाएं।

स्टेप 3: अब, स्टोरेज और डेटा पर टैप करें।

स्टेप 4: यहां आपको एक नया ऑप्शन 'मीडिया अपलोड क्वालिटी' दिखाई देगा। इस पर टैप करें।

स्टेप 5: अब यहां, एचडी क्वालिटी पर क्लिक करें और फिर सेव पर टैप करें।

अब, आपको डिफॉल्ट रूप से एचडी फोटो और वीडियो भेज पाएंगे। वॉट्सऐप पर एचडी मीडिया भेजने के लिए नीचें दिए स्टेप्स को फॉलो करें…

ये भी पढ़ें:FREE में लगवाएं Jio AirFiber, देश के 5352 शहरों में पहुंची सर्विस; डिटेल

वॉट्सऐप पर एचडी क्वालिटी फोटो को भेजने के स्टेप्स:

स्टेप 1: इसके लिए, वह चैट ओपन करें, जिसमें आप एचडी फोटो/वीडियो भेजना चाहते हैं।

स्टेप 2: अटैचमेंट आइकन (जो पेपरक्लिप जैसा दिखता है) पर टैप करें।

स्टेप 3: अब, गैलरी पर टैप करें।

स्टेप 4: अब यहां से उस फोटो/वीडियो को सिलेक्ट करें, जिसे आप एचडी क्वालिटी में भेजना चाहते हैं।

स्टेप 5: फोटो अब ऑटोमैटिकली एचडी क्वालिटी में अपलोड हो जाएगी और आपको इसे मैन्युअली एचडी बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एचडी क्वालिटी वाली फोटो भेजने के लिए बस सेंड पर टैप करें।

इस तरह आप वॉट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से एचडी क्वालिटी वाला मीडिया आसानी से भेज सकते हैं।

 

 

(कवर फोटो क्रेडिट-वायर्ड)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें