WhatsApp चलाने में आएगा डबल मजा, वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदल देगा यह फीचर; ऐसे करेगा काम
WhatsApp पर एक गजब का फीचर आ रहा है, जो किसी अन्य भाषा में आए वॉयस नोट्स के कंटेंट को आपकी भाषा में लिख देगा। वॉट्सऐप कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो ऐप पर वॉयस नोट्स को ट्रांसक्राइब करेगा।
WhatsApp पर एक गजब का फीचर आ रहा है, जो किसी अन्य भाषा में आए वॉयस नोट्स के कंटेंट को आपकी भाषा में लिख देगा। एक रिपोर्ट की मानें तो, वॉट्सऐप कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो ऐप पर वॉयस नोट्स को ट्रांसक्राइब करेगा। इस फीचर के साथ, यूजर्स को इंटरव्यू या किसी कमेंट को ट्रांसक्राइब करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। ऐसा लगता है कि वॉट्सऐप लैंग्वेज चेंज करने का ऑप्शन जोड़कर वॉयस ट्रांसक्रिप्ट को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।
कहा जा रहा है कि ऐप के फ्यूचर अपडेट में वॉयस ट्रांस्क्रिप्ट के लिए भाषा चुनने के लिए एक नया सेक्शन देखने को मिल सकता है। इस सेक्शन में, यूजर्स इंग्लिश, स्पेनिश, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी और हिंदी समेत उपलब्ध भाषाओं में से चुन सकेंगे, भविष्य में और भी भाषाओं को जोड़े जाने की संभावना है। भाषा चुनने के बाद, ट्रांस्क्रिप्शन प्रक्रिया को इनेबल करने के लिए एक पैकेज डाउनलोड किया जाएगा। वॉट्सऐप फिलहाल यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही जारी करने की योजना बना रहा है।
यूजर्स की ऐसे मदद करेगा नया फीचर
वॉयस ट्रांसक्रिप्ट की भाषा चुनने का ऑप्शन देने से यूजर को एक शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। इस फीचर का उद्देश्य अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने वाले यूजर्स के लिए पहुंच को बढ़ाना है। इससे यह फायदा होगा कि यूजर्स अपनी पसंदीदा भाषा में वॉयस नोट्स पढ़ और समझ सकेंगे।
डिवाइस से बाहर नहीं जाएगा डेटा
यह लैंग्वेज स्पेसिफिक स्पीच रिकॉग्नाइजेशन का उपयोग करके ट्रांसक्रिप्शन की एक्यूरेसी में सुधार करेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यूजर्स के पास जरूरत के हिसाब से किसी स्पेसिफिक वॉयस नोट्स के लिए एक अलग भाषा चुनने का विकल्प होगा। बस इसके लिए यूजर को इन ट्रांसक्रिप्शन को इनेबल करने के लिए एक लैंग्वेज स्पेसिफिक पैकेज डाउनलोड करना होगा। यह पैकेज डिवाइस पर ही ट्रांसक्रिप्ट को प्रोसेस करेगा, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बनाए रखेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी डेटा बाहर शेयर न किया जाए।
वॉट्सऐप पर आए ये नए फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में तीन प्रमुख कॉलिंग फीचर की घोषणा की है जो बातचीत के तरीके को बेहतर बनाने की पेशकश करते हैं। ये तीन नए फीचर हैं - ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग, मेंबर्स की संख्या में वृद्धि और स्पीकर स्पॉटलाइट। ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग से यूजर्स को अलग-अलग जगहों पर रहते हुए एक साथ कंटेंट देखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, वीडियो कॉल्स में अब 32 मेंबर्स तक शामिल हो सकते हैं।
(कवर फोटो क्रेडिट-wired)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।