Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp to get new privacy feature to manage profile link visibility soon

WhatsApp में आया नया प्राइवेसी फीचर, चार ऑप्शंस में से चुन सकेंगे यूजर्स

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में कई प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं और अब एक और नया अपडेट मिलने वाला है। यह अपडेट यूजर्स को प्रोफाइल लिंक्स विजिबिलिटी मैनेज करने का विकल्प देगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp में आया नया प्राइवेसी फीचर, चार ऑप्शंस में से चुन सकेंगे यूजर्स

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉम WhatsApp में यूजर्स को कई नए फीचर्स लगातार मिलते रहते हैं और उन फीचर्स को पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। एक और नए फीचर की जानकारी सामने आ रही है, जो अभी डिवेलपमेंट मोड में है। नए फीचर के साथ यूजर्स को प्रोफाइल लिंक की प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करने का विकल्प मिलेगा। आइए बताएं कि यह फीचर कैसे काम करता है।

वॉट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की ओर से बताया गया है कि ऐप में जल्द नया प्राइवेसी फीचर मिलेगा। गूगल प्ले स्टोर पर आए वॉट्सऐप बीटा वर्जन फॉर एंड्रॉयड 2.25.5.19 से पता चला है कि एक नए फीचर के साथ यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेटिंग को मैनेज कर सकेंगे। यूजर्स को इस फीचर से जुड़े चार विकल्प दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आ रहा है कमाल फीचर, बिना PIN के होगा पेमेंट; जानें क्या है तरीका

इन ऑप्शंस में से चुन सकेंगे यूजर्स

रिपोर्ट के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि WhatsApp यूजर्स को उनके प्रोफाइल लिंक की विजिबिलिटी मैनेज करने का विकल्प दिया जाएगा। यानी यूजर्स को बेहतर कंट्रोल मिलेगा कि उनके प्रोफाइल के साथ ऐड किए गए सोशल मीडिया लिंक्स कौन देख सकता है और कौन नहीं। इस विजिबिलिटी को मैनेज करने के लिए चार ऑप्शंस मिलेंगे, जिनकी लिस्ट में Everyone, My Contacts, My Contacts except और Nobody शामिल हैं।

अगर आप प्रोफाइल लिंक सभी के साथ शेयर करने का विकल्प चुनते हैं तो सभी को वॉट्सऐप पर उनका ऐक्सेस मिलेगा और वे आपका सोशल मीडिया अकाउंट्स ऐक्सेस कर सकेंगे। इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट की रीच बढ़ाना चाहते हैं या फिर केवल चुनिंदा लोगों के साथ सोशल लिंक्स शेयर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:80 लाख WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, बैन कर दिया गया अकाउंट; ये है वजह

बता दें, नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और ऐसे में इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है। पहले इसे बीटा वर्जन पर सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा और बाद में सभी को इसका फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें