Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp rolling out sticker creation shortcuts for android users

WhatsApp ने ऐंड्रॉयड यूजर्स को दिया तगड़ा गिफ्ट, स्टिकर क्रिएट करने का मजा हुआ दोगुना

वॉट्सऐप ने पिछले हफ्ते वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के लिए नए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट्स को रोलआउट किया था। अब कंपनी ऐसा ही एक फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेकर हाजिर है। WABetaInfo के अनुसार कंपनी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट्स ऑफर कर रही है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 May 2024 06:49 AM
share Share

वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स की मौज हो गई है। कंपनी बीते कुछ दिनों से लगातार नए फीचर्स को रोलआउट कर रही है। बीटा और स्टेबल वर्जन के लिए आ रहे नए फीचर वॉट्सऐप एक्सपीरियंस को पहले से और ज्यादा मजेदार बना रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने पिछले हफ्ते वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS के लिए नए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट्स को रोलआउट किया था। अब कंपनी ऐसा ही एक फीचर ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए लेकर हाजिर है। 

WABetaInfo के अनुसार कंपनी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्टिकर क्रिएशन शॉर्टकट्स ऑफर कर रही है। इस नए फीचर को WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.10.23 में देखा है। यह अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने इस अपडेट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप नॉर्मल स्टिकर क्रिएशन टूल को एआई बेस्ड स्टिकर क्रिएशन फीचर से अलग कर रहा है।

iOS की तरह ही ऐंड्रॉयड यूजर्स को फोटो लाइब्रेरी से पर्सनलाइज्ड स्टिकर क्रिएट करने वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके एआई जेनरेटेड स्टिकर्स को क्रिएट करना पड़ता है। इसके लिए फोन की स्क्रीन पर दो पॉप-अप आते हैं। इससे यूजर्स को एआई-पावर्ड स्टिकर ऑप्शन जल्दी नहीं दिखता और यह काफी कन्फ्यूजन पैदा करता है। नए बीटा अपडेट में इसी खामी को दूर किया गया है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग, मोटो के नए फोन, मिलेगा अंडरवॉटर प्रोटेक्शन, 50MP का सेल्फी कैमरा

कुछ देशों के बीटा यूजर्स के लिए आया फीचर
नए बीटा अपडेट में यूजर्स को फोटो लाइब्रेरी और एआई से स्टिकर क्रिएट करने का अलग ऑप्शन मिल रहा है। अगर आप बीटा यूजर हैं, तो इस फीचर को आप वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.10.23 इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं। कंपनी इस फीचर को अभी कुछ देशों के बीटा यूजर्स के लिए ही लाई है। ऐसे में नए स्टिकर शॉर्टकट्स के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा। माना जा रहा है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें